scriptउज्जैन के अधिकारियों की लापरवाही से आहत होगी आस्था | Shipra river dry, Narmada water did not come | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन के अधिकारियों की लापरवाही से आहत होगी आस्था

त्रिवेणी पर शिप्रा सूखी, एक किमी दूर बैराज से पानी लाने के जतन, नर्मदा जल लाने में विफल जिम्मेदार

उज्जैनJan 04, 2019 / 12:55 am

Gopal Bajpai

patrika

Narmada,water,come,dry,did not,shipra river,Triveni,amavasya,

उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या पर इस बार हजारों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था आहत होगी। त्रिवेणी शनि मंदिर घाट पर शिप्रा सूखी हुई है और किनारों पर भारी गाद है। समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्मदा जल लाने के प्रयास नहीं किए, जिसके चलते ये नौबत बनी। अब एक किमी दूर त्रिवेणी बैराज पर जमा खान युक्त गंदे व काले पानी को मुख्य घाट तक लाने के जतन शुरू हुए हैं। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पीएचई अमले ने घाट पर बड़ी मोटरें व पाइप डाले। इनके जरिए पानी घाट तक लाने का दावा किया जा रहा है। यह पहली बार है जब शनिश्चरी अमावस्या पर इस तरह के चिंताजनक हालात पैदा हुए हैं।
त्रिवेणी पर शिप्रा में पानी नहीं है, यह जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते नर्मदा जल लाने के प्रयास नहीं किए ना ही शिप्रा के अन्य स्टॉप डैम पर पर्व स्नानों के लिए पानी संग्रहित रखा। खान का गंदा पानी शिप्रा में मिल जाने से लगातार यहां से पानी आगे छोड़ दिया गया, जिसके कारण त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा मैदान में तब्दील हो गई। चार दिन पूर्व पत्रिका ने इस मुद्दे पर खबर प्रकाशित की थीं, लेकिन अधिकारियों ने इसके बाद गुरुवार को सुध ली और पीछे जमा पानी को आगे लाने के प्रयास शुरू किए। अब सवाल यही है कि पौष मास की अमावस्या पर हजारों लोग कहां और कैसे स्नान करेंगे।
बड़ी पांच मोटर से खीचेंगे पानी, डाले पाइप
पीएचई अमले ने गुरुवार दोपहर १२ बजे त्रिवेणी घाट पर पांच बड़ी मोटर नदी के बीच डलवाई। एक किमी दूर त्रिवेणी बैराज पर जमा पानी को पाइपों के जरिए मुख्य घाट क्षेत्र तक लाया जाएगा। लेकिन जहां से पानी लाया जा रहा है वहां भी अधिक मात्रा में पानी नहीं है। एेसे में चिंता यही है कि नदी के सूखे भाग को कैसे भरा जा सकेगा। किनारों पर गाद भी इतनी है कि जब तक ८ से १० फीट पानी यहां नहीं डलेगा स्थिति स्नान जैसी नहीं बन सकेगी। पीएचई एई अतुल तिवारी के अनुसार टीम लगा दी है, मोटरों के जरिए पानी मुख्य घाट तक लाया जा रहा है।
अधिकारी पहुंचे, नर्मदा से पानी लाने का हवाई दावा
गुरुवार को एडीएम जीएस डाबर, एसडीएम अनिल बनवारिया, एएसपी अभिजीत रंजन, अपर आयुक्त निगम मनोज पाठक आदि ने घाट का निरीक्षण किया। चर्चा दौरान डाबर ने कहा कि नर्मदा का पानी २४ घंटे में आ जाएगा, अभी बात करते हैं। तब मौके पर अन्य अधिकारियों ने कहा कि वहां भी पर्याप्त पानी नहीं है, इतनी जल्दी पानी आना फिलहाल संभव नहीं है। अन्य अधिकारी भी सहमत हुए और तय किया कि बैराज में जो पानी रुका हुआ है उसे ही आगे लिफ्ट किया जाए।
आज रात १२ बजे से ही जुटने लगेंगे श्रद्धालु
शनिश्चरी स्नान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ये शुक्रवार रात १२ बजे से ही त्रिवेणी घाट पर जुट जाते हैं। रात्रि में लोकगीत, माच व धार्मिक आयोजन होते हैं। एेसे में प्रशासन के पास शुक्रवार का ही दिन है, जिसमें जल उपलब्ध कराने के सारे इंतजाम करना होंगे। इधर पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को मंदिर प्रवेश मार्ग सहित घाट क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग करवाई। ताकी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शनि मंदिर पहुंचे और घाट पर कोई अव्यवस्था ना फैले।

Hindi News / Ujjain / उज्जैन के अधिकारियों की लापरवाही से आहत होगी आस्था

ट्रेंडिंग वीडियो