ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले तराना के ग्राम सिद्धिपुर निपान्या का है। जहां रहने वाले कृषक नारायण सिंह गुर्जर पिता प्यारजी ने थाने में शिकायती आवेदन देते हुए उसके साथ धोखाधड़ी और सड़क हादसे में मिली राशि को फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर हड़पने की शिकायत की है। पीड़ित दिव्यांग ने ये शिकायत किसी और के नहीं बल्कि अपने सगे भाईयों के खिलाफ दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- 3 साल से मलबे के ढेर पर पढ़ रहे स्कूल के बच्चे, छत भी नसीब नहीं, नहीं सुन रहे जिम्मेदार
भाईयों ने कमरे में बंद करके रखा
नारायण सिंह ने आवेदन में बताया कि, घर छोड़कर बैजनाथ महादेव मंदिर आगर में भिक्षावृत्ति करता था। इसी बीच 6 महीने पहले सड़क हादसे में उसका पैर टूट गया। जिसमें आगर पुलिस ने उसकी मदद की और इलाज के लिए उज्जैन रेफर करवा दिया। जब परिवार के लोगों को सूचना मिली तो उसे अस्पताल से छुट्टी कराकर घर ले आए। यहं उन्होंने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें- चमत्कार : यहां 6 पैर वाली अनोखी बछिया ने लिया जन्म, दर्शन करने उमड़ी लोगों की भीड़
जालसाजी करके हड़प ली जमीन
पीड़ित का कहना है कि, उसके घर वालों ने आगर जाकर एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति से इलाज के नाम पर 40 हजार रुपए भी ले लिए। बावजूद इसके उन्होंने मेरा इलाज नहीं कराया। इसके साथ ही राजस्व कर्मी और पंचायत कर्मियों से मिलकर फर्जी प्रमाण पत्र बना जालसाजी का कर मुझे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पटवारी और पंचायत प्रबंधन ने जालसाजी कर नारायण सिंह के नाम की भूमि पर से नाम काट दिया और भूमि भाइयों के नाम करदी। इधर मामले को अनुविभागीय अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।