scriptक्या आपके बच्चे को मिल चुकी हैं ‘2 बूंद जिंदगी की’? इन तारीखों में शुरु हो रहा है पल्स पोलियो अभियान | pulse polio campaign starting on these dates in ujjain see shedule | Patrika News
उज्जैन

क्या आपके बच्चे को मिल चुकी हैं ‘2 बूंद जिंदगी की’? इन तारीखों में शुरु हो रहा है पल्स पोलियो अभियान

-क्या आपके बच्चे को मिल चुकी हैं ‘2 बूंद जिंदगी की’?-शुरु होने जा रहा है पल्स पोलियो अभियान-27, 28 फरवरी और 1 मार्च को चलेगा अभियान-उज्जैन कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टास्क फोर्स बैठक

उज्जैनFeb 22, 2022 / 06:36 pm

Faiz

News

क्या आपके बच्चे को मिल चुकी हैं ‘2 बूंद जिंदगी की’? इन तारीखों में शुरु हो रहा है पल्स पोलियो अभियान

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के लिये जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अपको बता दें कि, उज्जैन जिले में 27, 28 फरवरी के साथ साथ 1 मार्च को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत कुल 2 लाख 94 हजार 862 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि, पल्स पोलियो जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण अभियान है। कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से चुकना नहीं चाहिए, इसका ध्यान हमें ही रखना होगा। सभी जिम्मेदारी से अपना अपना कार्य करें और लक्ष्य की प्राप्ति करें।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, सरकार का बड़ा ऐलान


ये होगी व्यवस्था

https://www.dailymotion.com/embed/video/x884cms

बैठक में शामिल जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि, पल्स पोलियो अभियान के लिये जिले में कुल 1725 वेक्सीनेशन दल बनाए गए हैं। इनमें से 985 ग्रामीण क्षेत्र में 740 शहरी क्षेत्र में हैं। साथ ही 44 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। सभी दलों में कुल 4506 टीकाकरण कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 217 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। तीन दिनों में वेक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मोबाइल टीम घर-घर तो जाएगी ही। साथ ही, सार्वनि स्थलों और रेलवे स्टेशन, बसस्टेण्ड पर भी कैंप लगाएगी। इस दौरान क्षेत्रवार बच्चों को चिन्हित कर वेक्सीनेशन किया जाएग।

Hindi News / Ujjain / क्या आपके बच्चे को मिल चुकी हैं ‘2 बूंद जिंदगी की’? इन तारीखों में शुरु हो रहा है पल्स पोलियो अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो