scriptउज्जैन में भक्तों के लिए बनेगा अब महाकाल लोक थाना | Now Mahakal Lok Thana will be built for devotees in Ujjain | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में भक्तों के लिए बनेगा अब महाकाल लोक थाना

भक्तों की सुरक्षा के लिए अब श्री महाकाल लोक के नाम से नया थाना आकार लेगा। यह नया थाना सिर्फ महाकाल मंदिर से जुड़ी सुरक्षा इंतजामों, श्रावण सवारी सहित श्रद्धालुओं के लिए काम करेगा। इस थाने क्षेत्र की सीमा महाकाल मंदिर से लेकर क्षिप्रा नदी, रामघाट और सवारी मार्ग का ही रहेगा। ए क्लास श्रेणी के इस थाने में 173 पुलिसकर्मियों का बल तैनात किया जाएगा।

उज्जैनOct 30, 2022 / 02:53 pm

Subodh Tripathi

उज्जैन में भक्तों के लिए बनेगा अब महाकाल लोक थाना

उज्जैन में भक्तों के लिए बनेगा अब महाकाल लोक थाना

उज्जैन. बाबा महाकाल के भक्तों की सुरक्षा के लिए अब श्री महाकाल लोक के नाम से नया थाना आकार लेगा। यह नया थाना सिर्फ महाकाल मंदिर से जुड़ी सुरक्षा इंतजामों, श्रावण सवारी सहित श्रद्धालुओं के लिए काम करेगा। इस थाने क्षेत्र की सीमा महाकाल मंदिर से लेकर क्षिप्रा नदी, रामघाट और सवारी मार्ग का ही रहेगा। ए क्लास श्रेणी के इस थाने में 173 पुलिसकर्मियों का बल तैनात किया जाएगा।

श्रीमहाकाल लोक के लोकार्पण के बाद तेजी से बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या के बाद पुलिस विभाग ने नए महाकाल थाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है। इस थाने को सिर्फ महाकाल मंदिर की व्यवस्था व सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। थाने में तैनात पुलिसकर्मी महाकाल मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं में तैनात रहेगा । इसके जिम्मे महाशिवरात्रि, नागपंचमी, श्रावणमास की सवारी, यातायात सहित अन्य विशेष धार्मिक आयोजन की जवाबदारी रहेगी। इसके अलावा महाकाल दर्शन आने वाले श्रद़धालुओं की सुरक्षा व शिकायतों का समाधान इसी थाने के माध्यम से होगा। राज्य शासन को भेजे गए प्रस्ताव में ए क्लॉस थाने की स्वीकृति मांगी गई है। जिसमें करीब 173 पुलिसकर्मियों का बल मांगा गया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस थाने के स्थापित होने से महाकाल क्षेत्र की सुरक्षा ओर बेहतर हो जाएगी।

तीन थाने व निजी एजेंसी के 250 कर्मी सुरक्षा तैनात

वर्तमान में महाकाल क्षेत्र की सुरक्षा इंतजामों के लिए महाकाल सहित कोतवाली, खाराकुआं थाने के पुलिसकर्मी भी महाकाल क्षेत्र में डॅयूटी दे रहे हैं। महाकाल टीआइ मुनेंद्र गौतम के मुताबिक महाकाल थाने के आधा स्टॉफ यानी 30-35 पुलिसकर्मी सिर्फ महाकाल में ही तैनात है। इसके अलावा 100 के करीब निजी एजेंसी के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इस समय महाकाल क्षेत्र में 250 के करीब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की जरूरत रहेगी।


600 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

महाकाल क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम को लेकर अगले कुछ दिनों में 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव भी है। यह कैमरे मुख्य मार्ग से लेकर सवेंदनशील क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों को लेकर प्रकिया भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : इंदौर मंडी में बच्चों को लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा

वर्तमान थाने में ग्रामीण व बेगमबाग का क्षेत्र रहेगा

नया श्री महाकाल लोक थाना वर्तमान महाकाल थाने को दो हिस्सों में विभाजित कर बनाया जाएगा। वर्तमान महाकाल थाने में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा बेगमबाग, तोपखाना, कार्तिक मेला आदि क्षेत्र रहेंगे। वहीं नए थाने में महाकाल मंदिर, नृसिंहघाट, रामघाट, सवारी मार्ग को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 5 रुपए किलो मिल रहा सीताफल, 100 रुपए में ले जाएं पूरी टोकरी

महाकाल मंदिर क्षेत्र के लिए श्री महाकाल लोक के नाम से नए थाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। यह थाना महाकाल मंदिर, श्री महाकाल लोक, रामघाट और सवारी मार्ग क्षेत्र के लिए रहेगा। इसमें 173 पुलिसकर्मियों का बल रहेगा। इसके बनने से सुरक्षा इंतजाम काफी बेहतर हो जाएंगे।

-सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एसएसपी, उज्जैन

Hindi News / Ujjain / उज्जैन में भक्तों के लिए बनेगा अब महाकाल लोक थाना

ट्रेंडिंग वीडियो