उज्जैन

बाबा महाकाल की नगरी में कर्मचारियों ने बनाया बड़े आंदोलन का प्लान

MP News: मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ ने आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की, उज्जैन में लघु वेतन कर्मचारी संघ का सम्मेलन हुआ।

उज्जैनJan 21, 2025 / 06:52 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के कर्मचारी संघ इन दिनों सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। इसी बीच लघु वेतन कर्मचारी संघ का संभागीय सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया गया था। जिसमें आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिले के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें चार चरणों में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।
दरअसल, कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार नहीं दिया जा रहा है। इसलिए सभी संभाग अध्यक्षों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और उच्च पद प्रभार के लिए आदेश जारी कराने की मांग की।
इस पूरे मामले पर लघु वेतन संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 24 जनवरी को प्रदेश के सभी 55 जिलों में सांसद, मंत्री और प्रभारी मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही जनजाति कार्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों का तीन-चार महीने का वेतन नहीं दिया गया है। इसके अलावा कई विभागों में कर्मचारियों को उच्च पद नहीं दिया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ujjain / बाबा महाकाल की नगरी में कर्मचारियों ने बनाया बड़े आंदोलन का प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.