script1672 करोड़ में बनेगी 6 लेन सड़क, 2 साल में काम होगा पूरा | Indore Ujjain Six lane Project 6 lane road will be built for Rs 1672 crore | Patrika News
उज्जैन

1672 करोड़ में बनेगी 6 लेन सड़क, 2 साल में काम होगा पूरा

Indore Ujjain Six lane Project : मालूम हो, सिंहस्थ को देखते हुए इंदौर-उज्जैन रोड की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एमपीआरडीसी 6 लेन सड़क का निर्माण 1672 करोड़ में कर रहा है

उज्जैनJan 21, 2025 / 10:12 am

Avantika Pandey

Indore Ujjain Six lane Project

Indore Ujjain Six lane Project

Indore Ujjain Six lane Project : बहुप्रशिक्षित इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सड़क के लिए अधिकांश साइट क्लियर कर दी गई हैं। कुछ जगह पोल-पेड़ शिफ्टिंग का काम अंतिम दौर में है। जहां साइट क्लियर हो चुकी है, वहां सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डालकर बेस बनना शुरू हो चुका है। सांवेर और निनौरा के आसपास तेजी से काम चल रहा है। सांवेर में इंदौर से उज्जैन की ओर बने ब्रिज का एक हिस्सा तोड़ दिया है। ट्रैफिक दूसरी लेन से गुजर रहा है। जल्द ही इस ब्रिज का निर्माण शुरू होगा।
ये भी पढें – 26 जनवरी तक इंडिगो फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री भी बंद

मालूम हो, सिंहस्थ को देखते हुए इंदौरउज्जैन रोड की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एमपीआरडीसी 6 लेन सड़क का निर्माण 1672 करोड़ में कर रहा है। इंदौर-उज्जैन के बीच धार्मिक, व्यावसायिक, पर्यटन के लिहाज से आवाजाही बढ़ रही है। सिंहस्थ के पूर्व सड़क(Indore Ujjain Six lane Project) बनाने का लक्ष्य है, ताकि उस समय बढ़ने वाले ट्रैफिक को मैनेज किया जा सके।

टारगेट…दिसंबर 2026

ये भी पढें – आज शादी में शामिल होंगे सीएम-सिंधिया समेत कई VVIP, रोका जाएगा ट्रैफिक

मौजूदा 4 लेन सड़क के दोनों ओर एक-एक लेन बढ़ाई जा रही है। बाधक हटाए जा रहे हैं। अरबिंदो अस्पताल से हरिफाटक उज्जैन तक 46 किमी सड़क का निर्माण(Indore Ujjain Six lane Project) दिसंबर 2026 तक होना है। उदयपुर की कंपनी को ठेका दिया है।
-46 किमी की होगी सड़क

-2 साल में बनाने का लक्ष्य

-5 फ्लाई ओवर बनेंगे

Hindi News / Ujjain / 1672 करोड़ में बनेगी 6 लेन सड़क, 2 साल में काम होगा पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो