ये भी पढें – 26 जनवरी तक इंडिगो फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री भी बंद मालूम हो, सिंहस्थ को देखते हुए
इंदौर–
उज्जैन रोड की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एमपीआरडीसी 6 लेन सड़क का निर्माण 1672 करोड़ में कर रहा है। इंदौर-उज्जैन के बीच धार्मिक, व्यावसायिक, पर्यटन के लिहाज से आवाजाही बढ़ रही है। सिंहस्थ के पूर्व सड़क(Indore Ujjain Six lane Project) बनाने का लक्ष्य है, ताकि उस समय बढ़ने वाले ट्रैफिक को मैनेज किया जा सके।
टारगेट…दिसंबर 2026
ये भी पढें – आज शादी में शामिल होंगे सीएम-सिंधिया समेत कई VVIP, रोका जाएगा ट्रैफिक मौजूदा 4 लेन सड़क के दोनों ओर एक-एक लेन बढ़ाई जा रही है। बाधक हटाए जा रहे हैं। अरबिंदो अस्पताल से हरिफाटक उज्जैन तक 46 किमी सड़क का निर्माण(Indore Ujjain Six lane Project) दिसंबर 2026 तक होना है। उदयपुर की कंपनी को ठेका दिया है।
-46 किमी की होगी सड़क -2 साल में बनाने का लक्ष्य -5 फ्लाई ओवर बनेंगे