पढ़ें ये खास खबर- दमोह उपचुनाव : ड्यूटी पर तैनात 800 में से 200 शिक्षक हुए थे संक्रमित, 14 की हो चुकी है मौत, 20 अब भी गंभीर
प्रतिनिधि की सफाई, कांग्रेस की मांग
इस पूरे मामले का खुलासा हुआ प्रभारी डॉक्टर के एक सोशल मीडिया चैट से। जिसके बाद से ही मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए मंत्री के प्रतिनिधि अभय विश्वकर्मा का कहना है कि, मुझपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने मामले को लेकर प्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव तक से तत्काल इस्तीफा देने की मांग कर दी है।
पढ़ें ये खास खबर- मरीज को जीवनरक्षक की जगह लगाया जाता था नकली इंजेक्शन, मौत के बाद बचा रेमडेसिविर करते थे दूसरे को ब्लैक
वॉट्सएप चैट बना प्रतिनिधि की मुसीबत
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि, देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में कोरोना से हो रही मरीजों की मौतों की बड़ी वजह ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी रही है। पहले भी कई बार ऊंची पहुंच रखने वालों को सरकारी अस्पतालों में पैसे देकर ICU से लेकर सामान्य बेड तक की व्यवस्था मिलने की खबर सामने आ चुकी हैं। उज्जैन के माधवनगर कोविड अस्पताल के जरिये कैबिनेट मंत्री मोहन यादव के प्रतिनिधि पर इस तरह का आरोप लगना काफी गंभीर माना जा रहा है। प्रभारी रहे डॉ.संजीव कुमरावत ने कहा कि, अभय ने अस्पताल को हाईजेक कर रखा है। अभय गैर कानूनी तरीके से अस्पताल के बेड पर कब्जा करता है। इन बातों से तंग आकर डॉ कुमरावत ने माधवनगर अस्पताल का जिम्मा संभाले नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल से अपना ट्रांसफर नागदा करने की गुहार सोशल मीडिया चैट पर कर दी। इन दिनों यही चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से मां की मौत का लिया सदमा : भाई और पत्नी से फोन पर कहा- ‘मैं भी जा रहा हूं’ और लगा ली फांसी
काम बंद होने से हो गया था परेशान
सोशल मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद मीडिया से चर्चा में डॉ कुमरावत ने कहा कि, ‘मैं पिछले 25 दिन माधवनगर अस्पताल प्रभारी रहा। सबसे पहले यहां की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिये यहां मरीजों को टोकन सिस्टम की व्यवस्था शुरु की। अभय को ये व्यवस्था रास नहीं आई। क्योंकि, ऐसा करने से उसका काम बंद हो गया था। इस बीच अधिकारियों को इस बात से अवगत करा दिया था। इसके बाद अधिकारियों ने कुछ समय के लिए माधवनगर अस्पताल से अभय को प्रतिबंधित कर दिया था। लगातार अनियमितता की शिकायत मेरे पास आई और इसके सबूत भी मेने जुटाए। माधवनगर अस्पताल में ICU के डीलक्स रूम भी है। अभय द्वारा लाए गए मरीज जिनकी ऑक्सीजन 94 या 95 होती थी, वो ICU में भर्ती किये जाते थे। वहीं कम ऑक्सीजन वालों को पलंग के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी। डॉ कुमरावत के आरोप के मुताबिक, अस्पताल का कुछ स्टाफ भी उससे मिला हुआ है। यही वजह थी कि, उसे हमेशा पता रहता है कि, किस जगह कितने बेड खाली हुए हैं।