scriptमहामंडलेश्वर पायलट बाबा ब्रह्मलीन, जूना अखाड़े में शोक की लहर, 3 दिन का शोक घोषित | Mahamandleshwar Pilot Baba Brahmaleen grief wave 3 days of mourning declared in Juna Akhara Ujjain News | Patrika News
उज्जैन

महामंडलेश्वर पायलट बाबा ब्रह्मलीन, जूना अखाड़े में शोक की लहर, 3 दिन का शोक घोषित

Ujjain News : जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ किया जा रहा है। जूना अखाड़े ने तीन दिन का शोक घोषित किया है।

उज्जैनAug 21, 2024 / 08:21 am

Faiz

pilot baba
Ujjain News : देशभर में सनातन संस्कृति और योग से धर्म जागरण में अग्रणी महामंडलेश्वर पायलट बाबा सोमनाथ गिरी महाराज का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में देहावसान हो गया। इससे जूना अखाड़े सहित समस्त संत समाज व अखाड़े में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ किया जा रहा है। जूना अखाड़े ने तीन दिन का शोक घोषित किया है। इन तीन दिनों में पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ, हवन और विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। श्री महंत हरि गिरी महाराज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पायलट बाबा सच्चे योगी व समाज, देश की सेवा को तत्पर रहते थे। वह 1974 में विधिवत दीक्षा लेकर जूना अखाड़े में शामिल हुए और अपनी संन्यास यात्रा प्रारंभ की।
यह भी पढ़ें- गोवंश रक्षा के लिए सरकार का बड़ा फैसला, ये कानून गौ-तस्करों की मुसीबत बन जाएगा, जानें नियम

संन्यासी बनने से पहले वायुसेना में पायलट रहे

Pilot baba
संन्यासी बनने से पूर्व पायलट बाबा भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने 1962, 1965, 1971 के युद्ध में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के रूप में भाग लिया था। पायलट बाबा जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए अखाड़े की उन्नति, प्रगति, विकास के लिए कार्यरत रहे।

2010 में बने जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर

1998 में महामंडलेश्वर पद पर आसीन होने के बाद उन्हें 2010 में उज्जैन में प्राचीन जूना अखाड़ा शिवगिरी आश्रम नीलकंठ मंदिर में जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर पद पर अभिषिक्त किया गया था। उस दौरान भव्य पेशवाई ओर शाही स्नान का आयोजन हुआ था। श्री महंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि पायलट बाबा की अंतिम इच्छा अनुसार उन्हें उत्तराखंड की पावन भूमि में समाधि दी जाएगी। जूना अखाड़े के समस्त पदाधिकारी और वरिष्ठ संत, महामंडलेश्वर समाधि देने पहुंचेंगे।

नीलगंगा और हरिद्वार में हुई श्रद्धांजलि सभा

उज्जैन में जूना अखाड़ा नीलगंगा पर सचिव श्रीमहंत रामेश्वर गिरी महाराज, थानापति महंत देव गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ. गोविन्द सोलंकी सहित अन्य भक्तों ने पायलट बाबा को श्रद्धांजलि दी। हरिद्वार में पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, श्रीमहंत पूर्ण गिरी, श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती, कोठारी महंत महाकाल गिरी, महंत रतन गिरी, महंत हीरा भारती, महंत गौतम गिरि, महंत आकाश पुरी, महंत धीरेंद्र पुरी आदि ने श्रद्धांजलि दी। भैरव अखाड़ा घाट पर मां गंगा में श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

उज्जैन के शैलेषानंद गिरि ने 40 साल पहले ली थी संन्यास दीक्षा

उज्जैन के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेषानंद गिरि महाराज ने कहा कि 40 साल पहले अखाड़े में शामिल होने के बाद संन्यास दीक्षा ली। 2016 में महामंडलेश्वर पद पर आसीन किया था। महाराज जी ने मुझे सदैव पिता समान स्नेह दिया। उनकी विदाई बेला में मैं अभी मुंबई में हूं। जूना अखाड़े में योगमाता श्रद्धाजी, चेतना जी सहित अनेक लोग उनके चले जाने से स्तब्ध हैं।

महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी ने दी श्रद्धांजलि

मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर आत्मिक शांति की प्रार्थना की। श्री मौनतीर्थ पीठ में आयोजित शोकसभा में आश्रम परिवार और ब्रह्मर्षि श्रीश्री मौनीबाबा वेद विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दी। पायलट बाबा श्री मौनतीर्थ पीठ से गहरे जुड़े रहे और दो तीन बार आश्रम पधारे थे। आश्रम में संचालित जनकल्याणकारी गतिविधियों से आप अत्यंत प्रभावित रहे। शोकसभा में श्री मौनीबाबा ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी अर्चना शर्मा, वर्षा कौशिक, आश्रम प्रबंधक अमित पुरोहित आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Rain Alert : IMD का सबसे खतरनाक अलर्ट, 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 20, 21, 22 अगस्त सबसे भारी

धर्म रक्षार्थ कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे

pilot baba
स्वस्तिक पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. अवधेश पुरी महाराज ने कहा कि पायलट बाबा का जाना धर्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने जीवन में धर्म रक्षा के अनेक महान कार्य किए। उनका जीवन संतों को लम्बे समय तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। भगवान महाकाल उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।

Hindi News / Ujjain / महामंडलेश्वर पायलट बाबा ब्रह्मलीन, जूना अखाड़े में शोक की लहर, 3 दिन का शोक घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो