Shree Mahakaleshwar Mandir Live Stream
28 जून से खुलने वाले बाबा महाकाल के मंदिर में 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर (RTPCR) की रिपोर्ट या वैक्सीन के सर्टीफिकेट लाना जरूरी होगा। तभी प्रवेश मिल सकेगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में ही एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी शुरू हो रही है, इसकी रिपोर्ट के बाद मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा।
यह भी पढ़ेंः वैक्सीन लगवाने पर ही महाकाल मंदिर में मिलेगा प्रवेश, लेनी होगी ऑनलाइन प्री-परमिशन
शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः महाकाल में बदली व्यवस्था, तत्काल दर्शन के लिए यहां मिलेगी 250 रुपए की रसीद
पूरी तरह खुलेगा शहर
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सभी ने उज्जैन शहर को पूरी तरह से अनलॉक करने पर सहमति दे दी है। इसमें अब लेफ्ट और राइट का नियम नहीं रहेगा। शुक्रवार को यह भी फैसला लिया गया कि सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक पूरा बाजार खुलेगा। वहीं 15 जून से खुलने वाला विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर, काल भैरव, हरसिद्धि और मंगलनाथ मंदिर को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः भक्तों के लिए खुल गए सभी मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए यह है नए नियम
तीन मंदिरों को छोड़ सभी खुले
आपदा प्रबधन समिति के मुताबिक महाकाल मंदिर समेत तीन अन्य मंदिरों को छोड़ कर सभी मंदिर पूरी तरह से खुल गए हैं। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि महाकाल मंदिर काल भैरव और मंगलनाथ मंदिर में न सिर्फ उज्जैन और आसपास के बल्कि बड़ी संख्या में देश-विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में 28 जून से महाकाल मंदिर में आने वालों को वैक्सीनेशन का सर्टीफिकेट, 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर दिखाना जरूरी रहेगा। मंदिर परिसर के बाहर भी एक कोरोना टेस्ट करने वाली यूनिट मौजूद रहेगी, जो श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्टकर तत्काल रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा।