खुश हो गए श्रद्धालु
इंदौर से आए राजेश जोशी ने बताया कि हमें तो पता ही नहीं था कि दर्शन अंदर से मिल जाएंगे। मंदिर प्रशासन ने बहुत अच्छी पहल की। मेरा परिवार वर्षों बाद बाबा को स्पर्श करके धन्य हो गया।
बाबा की कृपा रहे
रतलाम से आए एक सोनी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। सुबह भस्म आरती में लाइन में लगकर चलायमान दर्शन किए तो शाम को गर्भगृह में प्रवेश मिल गया। बाबा महाकाल की ऐसी कृपा हमेशा भक्तों को मिलती रहे।
सावन में बाबा महाकाल के भांग शृंगार की होने लगी बुकिंग
भगवान महाकाल के दरबार में हर दिन संध्या और भस्म आरती के दौरान भांग का विशेष शृंगार किया जाता है। यह शृंगार बहुत ही मनभावन और लुभावना होता है। इसके लिए 3 किलो ड्रायफ्रूट और 5 किलो भांग लगती है। सावन मास में भांग शृंगार कराने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा एडवांस बुकिंग कराई जाती है। यह बुकिंग उसी प्रकार की जाती है, जिस तरह से हरसिद्धि मंदिर में नवरात्रि के दौरान होती है। प्रबंध समिति की ओर से श्रद्धालुओं के नाम की लॉटरी निकालकर या सामूहिक रूप से भी भांग शृंगार कराए जाने की तैयार चल रही है।
महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। सुबह भस्म आरती में भी प्रतिदिन 5 हजार से अधिक श्रद्धालु कतारबद्ध रूप से दर्शन कर रहे हैं। अब हर दिन शाम को गर्भगृह से दर्शन कराने का प्रयास करेंगे। यह व्यवस्था अधिक भीड़ बढऩे पर रोकी भी जा सकती है।
गणेशकुमार धाकड़, मंदिर समिति प्रशासक