जानकारी के अनुसार महाकाल लोक का लोकार्पण होते ही जिसको जहां से रास्ता नजर आ रहा है, वहीं से उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन एक दो दिन बाद से व्यवस्था सुचारू रूप से कर दी जाएगी, फिलहाल देशभर से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस कारण उन्हें जहां से आ रहे हैं। वहीं से आने दिया जा रहा है, क्योंकि उन्हें वहां से प्रवेश नहीं दिया जाएगा, तो फिर एक दो किलोमीटर घूम कर आना पड़ेगा।
नहीं लगेगा एक भी रुपया
कई लोगों को ये लग रहा था कि शायद महाकाल कॉरिडोर में प्रवेश की कोई एंट्री फीस होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, महाकाल कॉरिडोर आम और खास सभी के लिए नि:शुल्क है, यहां भ्रमण करने का और मंदिर पहुंचने का एक भी रुपया नहीं लगेगा, हां जो वीईपी टिकट आदि लगता है, वह पूर्ववत ही रहेगा। लेकिन महाकाल लोक भ्रमण का अलग से कोई पैसा नहीं लगेगा।
ऐसे मिलेगा प्रवेश
कई लोग ये भी सोच रहे होंगे कि क्या महाकाल लोक भ्रमण करने के लिए कहां जाना पड़ेगा, कहां से रास्ता रहेगा, वे लोग बेफ्रिक रहेंं, आप महाकाल बाबा के दर्शन करने जाएंगे, तो महाकाल लोक से ही आपको प्रवेश मिलेगा, आप महाकाल लोक भ्रमण करते हुए ही महाकाल मंदिर पहुंचेंगे, इसके बाद आप दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकल सकेंगे। महाकाल मंदिर दर्शन का समय पहले के अनुसार ही रहेगा, वैसे तो मंदिर 24 घंटे, कुछ समय छोड़कर खुला रहता है, उसी अनुसार आपको भी महाकाल लोक में प्रवेश मिलेगा।