Sawan 2021 इस प्राचीन मंदिर में प्रकृति स्वयं करती है शिव का अभिषेक
मध्य प्रदेश के उज्जैन में खासतौर पर सावन सोमवार को सबसे ज्यादा शिवभक्त महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए आते हैं. ऐसे में दूसरे सोमवार को दो गेटों से मंदिर में प्रवेश देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सावन माह में अब हर सोमवार यही व्यवस्था लागू रहेगी यानि इस दिन दो गेटों से भक्तों को प्रवेश कराया जाएगा. इससे जहां शिवभक्तों को जल्द दर्शन हो सकेंगे वहीं प्रशासन को भी कुछ आसानी हो सकेगी.
Sawan Somwar महाकाल का अनूठा श्रृंगार, दर्शन के लिए नियत किया यह समय
सोमवार सुबह 4 बजे से शिवभक्त दर्शन के लिए कतार में लगने लगे थे. पट खुलने के बाद बाबा महाकाल की भस्मारती की गई. सावन सोमवार के विशेष मौके पर महाकाल का चंदन, फल, आदि से श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही खासतौर पर महाकाल के प्रिय भांग से भी उन्हें सजाया गया. सावन सोमवार पर परंपरा के अनुसार विशेष आरती व पूजन के साथ ही महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया.दूसरे सोमवार को महाकाल दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. स्थिति ये है कि महाकाल बाबा के दर्शन के लिए आतुर भक्तों की लंबी कतार लग गई है. महाकाल मंदिर गेट से हरसिद्धि मंदिर तक शिवभक्त लाइन में लगे हैं. गौरतलब है कि महाकाल मंदिर गेट से हरसिद्धि मंदिर की दूरी करीब 1 किमी है. इस तरह शिवभक्तों की एक किमी लंबी लाइन लग चुकी है. भक्तों की संख्या को देखते प्रशासन ने सभी को दर्शन कराने की अनुमति दे दी है, पहले केवल आनलाइन बुकिंग करानेवालों को ही प्रवेश दिया जा रहा था.