कैश और क्यूआर कोड से होगी पेमेंट
महाकाल मंदिर में भक्तों को अब लड्डू प्रसादी के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मशीन से प्रसादी का पैकेट निकालने के लिए कैश और क्यूआर कोड का भी ऑप्शन रहेगा। फिलहाल, ट्रायल के लिए एक ही मशीन मंगवाई गई है। जो कि बैंक से सीधा कनेक्ट है। अगर मशीन का प्रयोग सफल रहा तो और भी मशीनें मंगवाई जाएंगी।
एक बार में 130 पैकेट निकलेगी लड्डू प्रसादी
लड्डू प्रसादी की मशीन लगाने वाली कंपनी के बिजनेस हेड एम कनन का कहना है कि मशीन को शुरू होने में करीब दो-तीन दिन का समय लगेगा। इसे सोमवार को बैंक से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद इसमें 100 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलो तक के पैकेट को रखा जाएगा। एक बार में मशीन में 130 पैकेट रखने की क्षमता रहेगी। प्रसाद के पैकेट खत्म होने के बाद दोबारा फिर से भरना पड़ेगा।
काउंटर की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा
बाबा महाकाल के लड्डू प्रसादी को लेने के लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। मंदिर समिति के द्वारा अलग-अलग काउंटरों में व्यवस्था देखने के लिए अलग-अलग लोग रखे गए हैं। मशीन लगने के बाद कर्मचारियों का इस्तेमाल दूसरी व्यवस्थाओं के उपयोग किया जाएगा।