scriptज्योतिर्लिंग जैसी सजावट, महाकाल मंदिर के गर्भगृह के समान बन रहा कालभैरव मंदिर | Kalbhairav temple being built like Mahakal temple | Patrika News
उज्जैन

ज्योतिर्लिंग जैसी सजावट, महाकाल मंदिर के गर्भगृह के समान बन रहा कालभैरव मंदिर

अब महाकाल मंदिर की ही तर्ज पर कालभैरव मंदिर की भी सजावट की जा रही है.

उज्जैनFeb 13, 2022 / 02:32 pm

deepak deewan

bhairav.jpg

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग के रूप में दुनिया भर में जाने जाते महाकालेश्वर मंदिर की बात ही कुछ और है. यहां खुद भगवान महाकाल विराजमान हैं. अब महाकाल मंदिर की ही तर्ज पर कालभैरव मंदिर की भी सजावट की जा रही है. कालभैरव मंदिर का गर्भगृह भी रजत मंडित किया जा रहा है। इसके दूसरे चरण के काम की शुरुआत भी हो चुकी है.

उज्जैन जिला प्रशासन के सहयोग से कालभैरव मंदिर के गर्भगृह को रजत मंडित कराने का काम शुरू किया गया है। पालिताणा गुजरात के स्वर्णकारों को इसका जिम्मा सौंपा गया है। करीब डेढ़ माह पहले प्रथम चरण में दीवार पर चांदी की छह प्लेट लगाई गई थी। भैरव भक्तों के अनुसार दूसरे चरण में नौ प्लेटें लगाने का काम शुरू किया गया है। तीसरे चरण का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा।

मंदिर प्रशासक कैलाशचंद्र तिवारी के सानिध्य में दानदाता दीपक गुरुजी ने भगवान कालभैरव व चांदी की प्लेट का पूजन किया। इसके बाद पालिताणा से आए कारीगरों ने दीवार पर प्लेट लगाने का काम शुरू किया।

mahakal_temple.jpg

प्लेट पर ओम, स्वस्तिक, त्रिशूल आदि मांगलिक चिन्हों का अंकन है। अगले चरण में अखंड़ दीपक के सामने चांदी से त्रिशूल की आकृति भी बनवाई जाएगी।

इस काम के लिए देशभर के भक्तों से आर्थिक सहयोग ले रहे हैं। कुछ समय पहले मुख्य पीठ पर रज आवरण चढ़ाया गया था। अब गर्भगृह की दीवारों को रजत मंडित किया जा रहा है। अमरेली (गुजरात) के भक्त दीपक गुरुजी 51 किलो चांदी से दीवारों को सुसज्जित करा रहे हैं। भैरव भक्त ने बताया तीसरे चरण के लिए दीवारों की नपती ली जाएगी.

कालभैरव मंदिर की सजावट में कुल 51 किलो चांदी लगाने का संकल्प लिया गया है। अब तक इस काम में 40 किलो चांदी का उपयोग हो चुका है। कालभैरव को भगवान शिव का ही रौद्ररूप माना गया है. कालभैरव की भक्ति के बिना शिव पूजन भी पूर्ण नहीं माना जाता.

Hindi News / Ujjain / ज्योतिर्लिंग जैसी सजावट, महाकाल मंदिर के गर्भगृह के समान बन रहा कालभैरव मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो