scriptमहाकाल के दर पर एक्टर उत्कर्ष शर्मा, भस्म आरती में हुए शामिल | Actor Utkarsh Sharma attend Bhasma Aarti in Mahakal Temple Ujjain | Patrika News
उज्जैन

महाकाल के दर पर एक्टर उत्कर्ष शर्मा, भस्म आरती में हुए शामिल

Mahakal Temple Ujjain : बुधवार को गदर 2 फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा महाकाल मंदिर पहुंचे। अभिनेता श्री महाकालेश्वर की पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।

उज्जैनDec 18, 2024 / 11:19 am

Avantika Pandey

Utkarsh Sharma at Mahakal temple

Utkarsh Sharma at Mahakal temple

Mahakal Temple Ujjain : मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महाकालेश्वर में आए दिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं अक्सर बड़े बिजनेसमैन, राजनेता, एक्टर, खिलाड़ी समेत कई सेलेब्रिटी भी बाबा महाकाल के दर आते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गदर 2 फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा(Utkarsh Sharma) महाकाल मंदिर पहुंचे। अभिनेता श्री महाकालेश्वर की पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।
href="https://www.patrika.com/bhopal-news/record-breaking-cold-in-december-in-mp-temperature-below-5-degrees-five-times-19241809" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढें – दिसंबर में रिकार्ड तोड़ सर्दी, पांच बार तापमान 5 डिग्री के नीचे

महाकाल के ध्यान में अभिनेता

अभिनेता उत्कर्ष शर्मा अल सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। रोजाना की तरह परंपरागत रूप से होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। भस्म आरती के बाद महेश पुजारी, विपुल चतुर्वेदी और मंदिर के पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने विधि-विधान से अभिनेता की पूजा संपन्न कराई। पूजा के बाद अभिनेता उत्कर्ष महाकाल का ध्यान लगाते नंदी हॉल में बैठे नजर आए।

सरकार और मंदिर समिति की तारीफ

मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि, ‘मंदिर समिति और सरकार ने महाकालेश्वर मंदिर में जो व्यवस्थाएं की हैं, वह बेहद प्रशंसनीय है। मुझे यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ। हर किसी को महाकाल की भस्म आरती का प्रत्यक्ष दर्शन करना चाहिए।’

Hindi News / Ujjain / महाकाल के दर पर एक्टर उत्कर्ष शर्मा, भस्म आरती में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो