scriptKyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में फंसे एमपी के युवा, बोले हॉस्टल में घुसकर मार रहे क्रिमिनल, वीडियो कॉल पर पीएम मोदी से रेस्क्यू की गुहार | Indian youth trapped in Kyrgyzstan Violence including ujjain mp rescue appeal to pm narendra modi | Patrika News
उज्जैन

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में फंसे एमपी के युवा, बोले हॉस्टल में घुसकर मार रहे क्रिमिनल, वीडियो कॉल पर पीएम मोदी से रेस्क्यू की गुहार

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में हिंसा के बीच भारत के 15 हजार युवा फंसे हैं, इनमें 10 से ज्यादा युवा उज्जैन के हैं, तो बड़ी संख्या में प्रदेश भर के युवा भी शामिल हैं। वीडियो कॉल कर सुनाया भयावह हाल, पीएम मोदी से रेस्क्यू की गुहार, बोले हमें सुरक्षित निकालो

उज्जैनMay 21, 2024 / 08:21 am

Sanjana Kumar

Violence

किर्गिस्तान में फंसे भारतीय युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की रेस्क्यू की अपील बोले हमें सुरक्षित निकालो..

MP Youth Trapped in Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में हिंसा के बीच भारत के 15 हजार युवा वहां फंस गए हैं। इनमें उज्जैन सहित प्रदेश के भी बड़ी संख्या में हैं। लगातार हिंसा से अब दहशत में हैं। उन्होंने परिजन के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में घुसकर अपराधिक तत्व बेरहमी से मार रहे हैं। उज्जैन के ऐसे ही दो बच्चों से सोमवार को कलेक्टर और एसपी ने फोन पर चर्चा कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उज्जैन के योगेश चौधरी, राज सोलंकी, रवि सराठे, विवेक शर्मा, रोहित पांचाल व प्रवीण प्रजापति किर्गिस्तान में एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। यहां बेरहमी से मार रहे हैं डॉ. विजय बोराना के भांजे राज सोलंकी भी किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं। विजय ने बताया, रविवार को राज का फोन आया था। उसने बताया कि मामा यहां स्थिति काफी खराब है। यह लोग होस्टल में घुसकर स्टूडेंट्स को बड़ी बेरहमी से मार रहे हैं।
कलेक्टर-एसपी ने फोन पर दी हिम्मत रविवार को कलेक्टर ने किर्गिस्तान में छात्र रोहित पांचाल और एसपी ने योगेश चौधरी से मोबाइल पर चर्चा की। दोनों ने स्टूडेंट्स से स्थिति जानी और उन्हें हिम्मत बंधाई।

चेतन ने देश लाने की लगाई गुहार

बड़वानी जिले के चाचरियापाटी के चेतन मालवीया एमबीबीएस छात्र हैं, जो बिश्केक के इंटरनेशनल स्कूल में चौथे वर्ष का छात्र है। पिता कैलाशचंद ने एसडीएम कार्यालय में गुहार लगाई। उनका कहना है कि बेटे का आठवां सेमेस्टर चल रहा है। जून-2024 में परीक्षा के बाद वह भारत लौटने वाला था, 20 जून की फ्लाइट भी बुक है। यहां माहौल काफी डरावना हो गया है।

क्यों हो रही हिंसा

17 मई की रात मिस्र और अरब के विद्यार्थियों का लोकल लोगों से विवाद हुआ था। आरोप भारतीय और पाकिस्तानी विद्यार्थियों पर लगा। इसके बाद दंगे भड़के। छात्रों की मानें तो लोग हॉस्टल में घुसकर मारपीट कर रहे हैं। लोगों को इस तरह पीटा जा रहा है कि वो बेहोश हो रहे हैं। वहीं अब किर्गिस्तान का माहौल भी बेहद डरावना होने लगा है।

हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

किर्गिस्तान में जो छात्र फंसे हुए हैं, उन्हें प्रमुख तौर पर एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। छात्रों की माने तो लगातार लोग हॉस्टल में घुसकर मारपीट कर रहे हैं। लोगों को इस तरह पीटा जा रहा है कि, लोग बेहोश हो रहे हैं। वहीं अब किर्गिस्तान का माहौल भी बेहद डरावना होने लगा है।
उज्जैन कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने किर्गिस्तान में हिंसा के बीच फंसे उज्जैन के छात्रों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर सिंह ने छात्र रोहित पांचाल से चर्चा की और पुलिस अधीक्षक शर्मा ने योगेश चौधरी से चर्चा की है। उक्त छात्रों का मोबाईल नंबर और पता नोट कराया गया है और उन्हें हर संभव मदद के प्रयास किए जा रहें हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन निवासी छात्र योगेश चौधरी (मो.न.9926180102), राज सोलंकी (मो.न. 9425028734), रवि सराठे (मो.न. 9770733204), विवेक शर्मा, रोहित पांचाल (मो.न.9131065454) व प्रवीण प्रजापति (मो.न. 9039686417) किर्गिस्तान में एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। साथ ही एक छात्रा रिया टाटावत (मो.न. 9479859846) बिश्केक किर्गिस्तान में आईएसएम मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत हैं।

Hindi News / Ujjain / Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में फंसे एमपी के युवा, बोले हॉस्टल में घुसकर मार रहे क्रिमिनल, वीडियो कॉल पर पीएम मोदी से रेस्क्यू की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो