scriptCM हेल्पलाइन की शिकायत पर अब होगा तत्काल एक्शन, लापरवाही बरतने वाले विभाग पर गिरेगी गाज | immediate action will be taken on complaint of CM helpline now | Patrika News
उज्जैन

CM हेल्पलाइन की शिकायत पर अब होगा तत्काल एक्शन, लापरवाही बरतने वाले विभाग पर गिरेगी गाज

-CM हेल्पलाइन की शिकायतें जंप होने से कलेक्टर नाराज-लापरवाही बरतने वाले विभागों पर गिरेगी गाज-वेतन रोकने या निलंबन की होगी कार्यवाही-उज्जैन कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिये सख्त निर्देश

उज्जैनFeb 22, 2022 / 03:23 pm

Faiz

News

CM हेल्पलाइन की शिकायत पर अब होगा तत्काल एक्शन, लापरवाही बरतने वाले विभाग पर गिरेगी गाज

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत निवारण की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के स्तर पर एल-2 की 24 शिकायतें जम्प होने तथा इसी तरह एसडीएम महिदपुर में भी बड़ी संख्या में शिकायतें जम्प होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि, उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थों के भरोसे न रहते हुए खुद ही मॉनीटरिंग करें, साथ ही खुद शिकायतों के निराकरण की मॉनीटरिंग करें

कलेक्टर ने स्पष्ट किया ‍कि, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बिना अटेंड किये अगले लेवल पर चले जाना एक आपराधिक कृत्य है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध वेतन रोकने के साथ साथ निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थों में कार्य विभाजन कर शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, बैठक में अपर कलेक्टर अवि प्रसाद समेत अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार के मंत्री बोले- शराबबंदी जरूरी, लोगों से की बड़ी अपील


इनपर भी हुई चर्चा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x884cm2

कलेक्टर ने बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर दीपोत्सव के आयोजन हेतु विभिन्न जनपदों से अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी कहा कि, जिस भी कर्मचारी अधिकारी की ड्यूटी लगाई जा रही है, वो निष्ठापूर्वक सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। बैठक में श्रम विभाग द्वारा जिले में श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, जिले में 12 हजार निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनना हैं, जिनमें से पांच हजार कार्ड बने हैं। कलेक्टर ने शेष सभी निर्माण श्रमिकों के कार्ड समय सीमा में बनाने के निर्देश दिये हैं। श्रम विभाग द्वारा इसी तरह संबल योजना के प्रकरणों में जीवितता प्रमाण-पत्र देने, ई-श्रम पंजीयन योजना के तहत पंजीयन करने के लिये भी सभी जनपदों से आग्रह किया गया है।

Hindi News / Ujjain / CM हेल्पलाइन की शिकायत पर अब होगा तत्काल एक्शन, लापरवाही बरतने वाले विभाग पर गिरेगी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो