मोटराइज्ड वाहन भी ले सकेंगे
विद्यार्थी यदि ई-स्कूटी के स्थान पर आईसीई स्कूटी (मोटराईज्ड) का चयन करते हैं तो इसके लिए विभाग 90 हजार रुपये की राशि प्रदान करेगा। इसमें एक्स शोरूम प्राइज, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट व एसेसरिज का मूल्य शामिल होगा। यदि विद्यार्थी ई-स्कूटी का चयन किया जाता है तो इसके लिए विभाग १ लाख 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जायेगी। इसमें एक्स शोरूम प्राइज, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट एवं एसेसरिज का मूल्य शामिल होगा।