scriptअच्छी पढ़ाई करो तो मिलता है ऐसा अच्छा उपहार | If you study well then you get such a good gift | Patrika News
उज्जैन

अच्छी पढ़ाई करो तो मिलता है ऐसा अच्छा उपहार

जिले के 185 टॉपर बच्चों को नि:शुल्क मिलेगी ई-स्कूटी, योजना क्रियान्वयन के लए कलेक्टर ने अधिकारी व डीलर्स की बैठक ली

उज्जैनAug 05, 2023 / 01:03 pm

aashish saxena

If you study well then you get such a good gift

जिले के 185 टॉपर बच्चों को नि:शुल्क मिलेगी ई-स्कूटी, योजना क्रियान्वयन के लए कलेक्टर ने अधिकारी व डीलर्स की बैठक ली

उज्जैन. जिले के 107 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वी में स्कूल में टॉप आने वाले 185 स्कूल टॉपर्स बच्चों को राज्य शासन की ओर से नि:शुल्क ई-स्कूटी मिलेगी। जिले में 93 बालक व92 बालिकाओं को योजना अंतर्गत ई-स्कूटी प्रदान की जा रही है।
योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल में वाहन ई-स्कूटी के डीलर्स और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी शिक्षक या प्राचार्य विद्यार्थियों पर यह दबाव नहीं डालेगा कि किसी विशेष वेण्डर से ही स्कूटी क्रय की जाए। छात्रों की इच्छा अनुसार वे सूची में से वेण्डर का चयन कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सीधे कोषालय से विद्यार्थियों को उनके खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। यदि विद्यार्थी का अपना बैंक खाता नहीं है तो माता-पिता, अभिभावक के बैंक खाते में राशि अन्तरित की जाएगी। राशि तीन किश्तों में दी जायेगी। 23 अगस्त को अतिथियों के आतिथ्य में ई-स्कूटी का वितरण किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, आरटीओ संतोष कुमार मालवीय मौजूद थे।

मोटराइज्ड वाहन भी ले सकेंगे

विद्यार्थी यदि ई-स्कूटी के स्थान पर आईसीई स्कूटी (मोटराईज्ड) का चयन करते हैं तो इसके लिए विभाग 90 हजार रुपये की राशि प्रदान करेगा। इसमें एक्स शोरूम प्राइज, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट व एसेसरिज का मूल्य शामिल होगा। यदि विद्यार्थी ई-स्कूटी का चयन किया जाता है तो इसके लिए विभाग १ लाख 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जायेगी। इसमें एक्स शोरूम प्राइज, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट एवं एसेसरिज का मूल्य शामिल होगा।

Hindi News / Ujjain / अच्छी पढ़ाई करो तो मिलता है ऐसा अच्छा उपहार

ट्रेंडिंग वीडियो