सप्ताह में तीन दिन गर्भगृह में पूर्ण रूप से बंद रहेगा प्रवेश, विशेष दर्शन पास हुआ 250 रुपए, 20 जुलाई से 29 अगस्त तक हर सोमवार रात 2.30 बजे खुलेंगे पट
उज्जैन. श्रावण-भादौ में एक महीना महाकाल मंदिर में शनिवार से सोमवार तक भस्मारती के दौरान दर्शन व्यवस्था चलायमान रहेगी। समिति प्रबंध समिति ने सप्ताह में तीन दिन के लिए मंदिर गर्भगृह में भी पूर्ण रूप से प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया है।
वीआईपी भी आम श्रद्धालु
इन तीन दिनों में वीआईपी भी आम श्रद्धालुओं की तरह बाहर से दर्शन करेंगे। किसी को भी कोई प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा। 20 जुलाई के बाद प्रत्येक सोमवार रात 2.30 बजे पट खुलेंगे। वहीं श्रावण मास के दौरान विशेष दर्शन पास 250 रुपए का होगा। नियमित श्रद्धालुओं को भी एक महीना सामान्य श्रद्धालुओं की तरह दर्शन करना होंगे।
यह निर्णय सोमवार शाम 5 बजे महाकाल प्रवचन हॉल में कलेक्टर कवींद्र कियावत की अध्यक्षता में श्रावण मास की दर्शन व्यवस्था को लेकर प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए।
कलेक्टर ने कई आदेश दिए
दर्शन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने कई आदेश दिए, लेकिन मंदिर पुजारी, पुरोहित की आपत्ति के बाद तीन सदस्यों की समिति गठित कर फिर से व्यवस्थाओं को देखकर निर्णय करने का आदेश दे दिया। दो घंटे चली बैठक में कुछ विषयों पर निर्णय लिया जा सका। ऐसा पहली बार हुआ कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रशासन में समन्वय नहीं होने के कारण आम श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था पर लिए जाने वाले निर्णय को दरकिनार कर समिति को व्यवस्था देख निर्णय लेने का आदेश दिया गया।
Hindi News / Ujjain / महाकाल: श्रावण में 3 दिन सिंहस्थ जैसी प्लानिंग, लाइन में लगेंगे VVIP