सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवान के मुताबिक इन मशीनों के लगने से प्रतिदिन आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी। प्रांगण में जो नल लगे हैं, वहां से उन्हें फिल्टर किया हुआ पानी इन मशीनों के जरिए मिल पाएगा। एएलबी इंडिया कंपनी के एमडी राजेश भारद्वाज ने मंदिर परिसर में स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के पुजारी दिलीप उपाध्याय चमु गुरु की प्रेरणा से 12 मशीनें दान स्वरूप भेंट करने की घोषणा की है। कंपनी के एमडी भारद्वाज स्वयं एक मशीन लेकर यहां आए और उन्होंने गर्भगृह के बाहर लगे नल पर मशीन लगाकर उसका डेमो भी दिया।
जर्मन के प्रोडक्ट में हैं कई खासियत
जर्मनी के इस प्रोडक्ट में कई विशेषताएं उनके द्वारा बताई गई हैं, जिसका लाभ यहां आने वाले दर्शनार्थियों को मिलेगा। सहायक प्रशासक जूनवान के मुताबिक उज्जैन में एक मशीन समिति को सौंपी है जल्द ही अन्य मशीनें भी प्राप्त होंगी। इस अवसर पर पुजारी चमु गुरु, रोहित गुरु तथा उज्जैन में कंपनी का कार्य देख रहे रवि ठाकुर मौजूद थे।
प्रदेश में पहला मंदिर जहां से कर रहे शुरुआत
प्रदेश का यह पहला मंदिर होगा, यहां कंपनी की ओर से इसकी शुरुआत की जा रही है। सबसे पहले बाबा के चरणों में मशीन को भेंट किया गया, इसके बाद यहां 12 मशीनें दान स्वरूप भेंट की जाएंगी। जिन्हें अलग-अलग प्वाइंट पर फिट किया जाएगा।