पढ़ें ये खास खबर- Corona Update : अब तक शहर में सामने आ चुके हैं 2718 पॉजिटिव, 532 केस अब भी एक्टिव
24 घंटे में रिकॉर्ड हुई 3 इंच बारिश
जीवाजी वेधशाला के मुताबिक, बीते 24 घंटों में जिलेभर में 3 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसके बाद बारिश के सीजन में ये आंकड़ा बढ़कर 45 इंच जा पहुंचा है। दो दिन लगातार बारिश होने से मौसम में नमी बढ़ी है। आर्द्रता सुबह और शाम दोनों की 93 रिकॉर्ड हुई है। दिन का अधिकतम तापमान 24 घंटों में 33 डिग्री से लुढ़ककर 28 डिग्री जा पहुंचा। रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस ही बना हुआ है।
पढ़ें ये खास खबर- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें ये नियम
गंभीर का दूसरा गेट भी खेला
लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले गंभीर डैम का दूसरा गेट बुधवार सुबह खोलना पड़ा। अंचल में बारिश और इंदौर के यशवंत सागर से नर्मदा का पानी गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने के कारण मंगलवार से ही एक गेट खुला हुआ था, लेकिन लगातार डेम का जल स्तर बढ़ते रहने के कारण बुधवार को एक और गेट खोल दिया गया। पीएचई ने बताया कि, 18 घंटों में 1 हजार मिलियन क्यूबिक फिट पानी गंभीर डेम से शिप्रा में छोड़ा गया है। पानी की आवक लगातार जारी है। एक गेट 2 मीटर और एक गेट एक मीटर खोल रखा है।