scriptकॉलेज स्टूडेंट्स की 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा | Examination of college students will start from December 15 | Patrika News
उज्जैन

कॉलेज स्टूडेंट्स की 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के अंतर्गत आनेवाले स्टूडेंट्स की पूरक परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी तक चलेगी.

उज्जैनDec 14, 2022 / 04:28 pm

Subodh Tripathi

कॉलेज स्टूडेंट्स की 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

कॉलेज स्टूडेंट्स की 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

उज्जैन. विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के अंतर्गत आनेवाले स्टूडेंट्स की पूरक परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी तक चलेगी, परीक्षा का टाइम टेबल और दिशा निर्देश यूनिवर्सिटी से संबंधित महाविद्यालयों को भेज दिए गए हैं। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी।


3 जनवरी तक दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार विक्रम यूनिवर्सिटी के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए, द्वितीय और तृतीय वर्ष पूरक और विशेष अवसर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है, ये परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। ये परीक्षाएं पहले तीन बार कैंसिल हो चुकी थी, क्योंकि पुर्न मूल्यांकन का रिजल्ट नहीं आया था, अब ये परीक्षाएं कल से प्रारंभ होगी।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की फिल्म पठान पर लग सकता है बैन, पब्लिक ने किया बॉयकॉट

ये सात संभाग आएंगे विक्रम के अंतर्गत

विक्रम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आनेवाले सात संभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत सुमन मानविकी भवन उज्जैन, शासकीय केपी कॉलेज देवास, शासकीय बीएसएन कॉलेज शाजापुर, शासकीय राजीवगांधी कॉलेज मंदसौर, शासकीय कला एंव सांईस कॉलेज रतलाम, शासकीय कॉलेज नीमच, शासकीय कॉलेज आगर आएंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, जो पेपर कैंसिल हुए हैं, वे अंत में कराएंगे।

Hindi News / Ujjain / कॉलेज स्टूडेंट्स की 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो