उज्जैन

MP ELECTION 2018 : चुनावी मुहर के रूप में बनाई मानव शृंखला…

लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को भारतीय ज्ञानपीठ महाविद्यालय की छात्राओं ने चुनावी मुहर के रूप में मानव शृंखला बनाई।

उज्जैनNov 20, 2018 / 07:34 pm

Lalit Saxena

Congress,Congress leader,bjp mla,Assembly Elections 2018,changemaker,

उज्जैन. लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को भारतीय ज्ञानपीठ महाविद्यालय की छात्राओं ने चुनावी मुहर के रूप में मानव शृंखला बनाई। इसमें छात्राओं ने मतदान करने के साथ ही दूसरों को प्रेरणा देने की शपथ भी ली।

मतदान केंद्रों पर ये रहेंगी विशेष सुविधाएं
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान को सभी वर्गों के लिए सुगम बनाने के उद्देश्य से मतदान केन्द्रों पर विशेष सुविधाएं की गई हैं। केन्द्रों पर रैंप, व्हीलचेयर और स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे। दृष्टि हीन मतदाताओं को सहायक ले जाने की अनुमति होगी। दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान में वरियता दी जाएगी। ईवीएम पर ब्रेल की सुविधा होगी। सभी मतदाताओं को फोटो मतदाता पर्ची का आवंटन किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सहायता बूथ होगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और शौचालय की सुविधा होगी। महिला एवं पुरूष मतदाताओं के
लिये अलग-अलग प्रकार की सुविधा होगी।
लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण
विधानसभा अन्तर्गत मतदान दिवस का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम अनुसार आगामी 28 नवम्बर बुधवार को उज्जैन जिले सहित पूरे प्रदेश में मतदान किया जाएगा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने समस्त मतदाताओं से इस अवसर पर कहा है कि आप देश के जिम्मेदार नागरिक हैं व सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें हैं। लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा। इसलिए आप अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने के लिए सादर आमंत्रित हैं। कलेक्टर के अनुसार सभी मतदाता यह याद रखें कि मतदान के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। मात्र ईपिक का होना मतदान करने की गारंटी नहीं है। मतदान के दिन प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी आपके पहचान अभिलेख का मतदाता सूची से आपकी पहचान सत्यापित करेगा। आपकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद द्वितीय मतदान अधिकारी जो अमिट स्याही का प्रभारी होगा, आपके बांये हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएगा।

चुनाव के लिए वाहन अधिग्रहण
विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय की मांग के अनुरूप प्रशासन ने वाहन अधिग्रहण शुरू कर दिया है। आरटीओ ने सोमवार को करीब २०० कार और ५० बस जुटाई है। यह सभी वाहन फोर्स को आने-जाने, सुरक्षा व निर्वाचन की दृष्टि से होने वाली पेट्रोलिंग का काम करेंगे। आरटीओ की तरफ से जुटाए सभी वाहन पुलिस लाइन में एकत्रित किए गए हैं। बता दें कि अभी अन्य वाहनों की भी जरूरत पड़ेगी। प्रशासन अन्य वाहन को भी अधिग्रहण करेगा।

Hindi News / Ujjain / MP ELECTION 2018 : चुनावी मुहर के रूप में बनाई मानव शृंखला…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.