बताया जा रहा है कि, चोरी की ये घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2 बजकर 12 मिनट से 2 बजकर 16 मिनट के बीच की है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें होटल का व्यवसाय करने वाले सुभाषनगर में रहने वाले 67 वर्षीय फरियादी दयाराम लालवानी के यहां चोरी करने चोर घुसा। उसने आलमारी का ताला तोड़कर नकदी के साथ साथ जेवरात पर हाथ साफ कर लिया था। इसी बीच बुजुर्ग लालवानी की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद करीब पांच मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष हुआ। जिसका वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गई टीम पर 100 से ज्यादा लोगों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और ड्राइवर घायल, VIDEO
बुजुर्ग और चोर के बीच हुए संघर्ष का वीडियो
वीडियो में सामने आया है कि, बुजुर्ग लालवानी ने चोर की कॉलर पकड़ रखी है। लालवानी चोर को पीटते हुए भी दिख रहे हैं। कई बार चोर हाथ जोड़कर और कान पकड़कर छोड़ने का कहता भी दिखाई दे रहा है। करीब 5 मिनट बाग चोर ने कमरे में रखे खिलोने से लालवानी पर हमला किया और धक्का देकर भाग निकला।
यह भी पढ़ें- खाने के पैसे न देने के विवाद में मारपीट, ग्राहक ने दुकानदार पर खौलता तेल फैंका, बुरी तरह झुलसा
पुलिस ने चोर को पकड़कर जब्त किया माल
मामले को लेकर फरियादी लालवानी का कहना है कि, आधी रात को कमरे में खटपट आवाज सुनाई देने पर मैने उठकर देखा कि, कमरे की लाइट चालू थी। अंदर एक लड़का अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान निकाल रहा था। फिलहाल, चोर अपने साथ 12 हजार नगद और सोने की चेन लेकर भाग था। हालांकि, घटना के तुरंत बाद ही पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसे दबोच लिया। आरोपी से चोरी का माल भी जब्त कर लिया गया है।