scriptमहाकाल लोक से CM शिवराज ने की 5G की शुरुआत, वाई-फाई कॉलिंग, फ्री इंटरनेट के साथ 4G से 100 गुना तेज स्पीड | CM Shivraj started 5G from Mahakal Lok know facilities | Patrika News
उज्जैन

महाकाल लोक से CM शिवराज ने की 5G की शुरुआत, वाई-फाई कॉलिंग, फ्री इंटरनेट के साथ 4G से 100 गुना तेज स्पीड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर 5 जी नेटवर्क की शुरुआत कर दी है।

उज्जैनDec 14, 2022 / 07:44 pm

Faiz

News

महाकाल लोक से CM शिवराज ने की 5G की शुरुआत, वाई-फाई कॉलिंग, फ्री इंटरनेट के साथ 4G से 100 गुना तेज स्पीड

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5G सर्विस की शुरूआत कर दी गई है। अब से यहां रोजाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर 5 जी नेटवर्क की शुरुआत कर दी है। इसके बाद अब महाकाल मंदिर के साथ साथ महाकाल लोक दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं को फ्री में 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में सबसे पहले महाकालेश्वर के आंगन से 5जी सर्विस की शुरूआत की गई है। इसके लिए जियो कंपनी की ओर से महाकाल मंदिर, प्रशासनिक कार्यालय, महाकाल लोक और सर्विस पार्किंग तक टावर इंस्टॉल किए गए हैं। टावरों के जरिए श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले 100 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की तैयारी, इतने समय में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया


उज्जैन में मुख्यमंत्री का स्वागत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gbsja

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होने उज्जैन पहुंचे। स्थानीय हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, सतीश मालवीय समेत बहादुरसिंह बोरमुंडला, विशाल राजौरिया, राजपाल सिंह सिसौदिया, इकबाल सिंह गांधी मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर संतोष टैगोर भी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें- भरी ठंड में नसबंदी कर महिलाओं को फर्श पर लेटाया, स्वास्थ सेवाओं पर करोड़ों खर्च फिर भी व्यवस्थाएं लाचार


मुख्यमंत्री ने हेलीपेड में संतों से की भेंट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन आगमन के दौरान स्थानीय हेलीपेड संत समाज के प्रबुद्धजनों से भी भेंट की। इस अवसर पर संत समाज ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री चौहान ने समस्याओं का अध्ययन करने के बाद गंभीरतापूर्व समस्या के निराकरण करने का भी आश्वासन दिया है।


सीएम ने किया चार धाम मंदिर में दर्शन

यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के चार धाम मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन अर्चन और आरती की। इसके बाद उन्होंने बाल ब्रह्मचारी त्याग मूर्ति अखंडानंद जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही उन्होंने चार धाम मंदिर में युगपुरुष परमानंद जी महाराज से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, राजपाल सिंह सिसोदिया, विशाल राजोरिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।


इतनी होगी स्पीड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 5जी नेटवर्क की शुरुआत के बाद अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वाई – फाई और सिम के जरिए 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक, जिन श्रद्धालुओं के पास 5G मोबाइल होंगे, उन्हें 1000 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी।


फ्री मिलेगा डेटा

महाकाल मंदिर में जितने भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें वाई-फाई के जरिए ये सुविधा मिलेगी। श्रद्धालुओं को 1GB तक डेटा मुफ्त में मिलेगा। कंपनी का मानना है कि, 2 से 3 घंटे तक मंदिर में आने वाले और आसपास रहने वाले श्रद्धालु 1GB से ज्यादा नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसलिए सभी के लिए 1GB इंटरनेट की सुविधा रखी गई है।


नेटवर्क समस्या से मिलेगा निजात

5जी सर्विस की मंदिर क्षेत्र में शुरुआत होने के बाद अब श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते नेटवर्क में आने वाली परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। त्योहार के दिनों में मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते मोबाइल टावर पर दबाव जाता है और नेटवर्क की परेशानी होती है। लेकिन, अब ये दिक्कत खत्म हो गई है। इसी के साथ, महाकाल मंदिर में इंटरनेट से चलने वाले सभी इक्विपमेंट भी ठीक ढंग से काम करेंगे।


होगी वाई-फाई कॉलिंग

5जी सर्विस की इस सुविधा में इंटरनेट एक्सेस के साथ कॉलिंग का मजा भी लिया जा सकेगा। इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5 बजे 5G नेटवर्क की शुरुआत त्रिवेणी संग्रहालय से करेंगे जिसके बाद श्रद्धालुओं को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। महाकाल मंदिर में सुविधा शुरू होने के बाद उज्जैन के अन्य निवासियों को इस सर्विस के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Hindi News / Ujjain / महाकाल लोक से CM शिवराज ने की 5G की शुरुआत, वाई-फाई कॉलिंग, फ्री इंटरनेट के साथ 4G से 100 गुना तेज स्पीड

ट्रेंडिंग वीडियो