आम भक्तों के लिए होगी चलित दर्शन की व्यवस्था
ऑनलाइन बुकिंग 5 जनवरी 2024 तक फुल होने के कारण महाकाल के दूसरे भक्तों को मायूसी न हो इसके लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने चलित भस्म आरती के दर्शन की व्यवस्था बनाई है। जिसमें नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले हजारों-लाखों भक्त चलित ही सही पर महाकाल के दर्शन जरुर कर पाएंगे।
ऐसी होगी व्यवस्था
महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन परमिशन फुल होने से बाबा महाकाल के भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश तो नहीं मिल पाएगा, लेकिन बाबा महाकाल के भक्ति इस दिव्य भस्म आरती के दौरान भगवान के दर्शन कर सके इसीलिए सभी भक्तों को चलित भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2014 तक कार्तिक मंडपम को खाली रखकर चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जायेगी।