scriptBaba Mahakal : नए साल पर महाकाल के दर्शन करने हैं तो जान लें बदल चुकी है व्यवस्थाएं | Baba Mahakal temple darshan system Big change in new year 2024 online booking advance full | Patrika News
उज्जैन

Baba Mahakal : नए साल पर महाकाल के दर्शन करने हैं तो जान लें बदल चुकी है व्यवस्थाएं

बाबा महाकाल की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग अभी से 5 जनवरी 2024 तक फुल हो चुकी है…

उज्जैनDec 22, 2023 / 10:13 pm

Shailendra Sharma

ujjain_baba_mahakal.jpg

नए साल 2024 का स्वागत अगर आप भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर करने वाले हैं तो एक बार इस खबर को जरुर पढ़ लें। दरअसल नए साल पर बाबा के दरबार में आने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन की सभी व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं अभी से ही महाकाल की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग भी फुल हो चुकी है। अभी से लेकर 5 जनवरी 2024 तक की बुकिंग फुल है इसलिए आम भक्तों को 5 जनवरी तक भस्म आरती में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

आम भक्तों के लिए होगी चलित दर्शन की व्यवस्था
ऑनलाइन बुकिंग 5 जनवरी 2024 तक फुल होने के कारण महाकाल के दूसरे भक्तों को मायूसी न हो इसके लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने चलित भस्म आरती के दर्शन की व्यवस्था बनाई है। जिसमें नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले हजारों-लाखों भक्त चलित ही सही पर महाकाल के दर्शन जरुर कर पाएंगे।

ऐसी होगी व्यवस्था
महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन परमिशन फुल होने से बाबा महाकाल के भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश तो नहीं मिल पाएगा, लेकिन बाबा महाकाल के भक्ति इस दिव्य भस्म आरती के दौरान भगवान के दर्शन कर सके इसीलिए सभी भक्तों को चलित भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2014 तक कार्तिक मंडपम को खाली रखकर चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जायेगी।

Hindi News / Ujjain / Baba Mahakal : नए साल पर महाकाल के दर्शन करने हैं तो जान लें बदल चुकी है व्यवस्थाएं

ट्रेंडिंग वीडियो