उज्जैन के श्री वल्लभ वैष्णव मंडल ने आरोप लगाया कि यह फिल्म हिन्दू धर्म को भटकाने और धर्म गुरुओं को खलनायक के रूप में चित्रित करने की मानसिकता लेकर बनाई गई है। इसमें वैष्णवों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल ने फिल्म महाराज के निर्माता-निर्देशक एक्टर आदि पर कार्रवाई के साथ ही इसपर रोक लगाने की भी मांग की।
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा फैसला, प्रदेशभर के पटवारी-आरआई जांच के घेरे में, 16 अफसरों को भी नोटिस श्री वल्लभ वैष्णव मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि फिल्म महाराज में हिंदुओं को कलंकित करने की कोशिश की गई है।
फिल्म में श्रीकृष्णजी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
बता दें कि जुनैद खान की डेब्यू मूवी ‘महाराज’14 जून को रिलीज होनी थी। इससे पहले ही गुजरात हाई कोर्ट ने ‘महाराज’ की रिलीज पर रोक लगा दी। देशभर में इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। खासतौर पर हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मूवी ‘महाराज’ की जोरदार खिलाफत कर रहा है।
यह भी पढ़ें : DA Hike – 7 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, फिर बढ़ सकता है 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुनैद खान की’महाराज’ 1862 के मानहानि मामले की कहानी पर आधारित है। जुनैद ने फिल्म में करसनदास मुलजी का रोल किया है जिन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई थी। फिल्म के पोस्टर में जुनैद के माथे पर टीका नहीं लगा है जबकि लोगों का कहना है कि करसनदास मुलजी टीका लगाया करते थे।