पढ़ें ये खास खबर- CM शिवराज का बड़ा ऐलान : जल्द ही कोरोना पर होगी जीत, प्रदेशभर में जारी है ये व्यवस्था
बिस्किट और नमकीन खाकर तय किया 14 दिन सफर
उज्जैन शहर के नीलगंगा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल रमेश तोमर को भी लॉकडाउन के कारण पैदल सफर करना पड़ा। 60 वर्षीय तोमर 16 दिन तक पैदल चलने के बाद 500 कि.मी का सफर तय करके उज्जैन पहुंचे। हैरानी की बात ये भी है कि, इन 16 दिनों के सफर के बीच तोमर को सिर्फ दो दिन ही खाना नसीब हो सका। बाकी दिन उन्होंने बिस्किट और नमकीन खाकर ही अपनी पद यात्रा की। हेड कांस्टेबल तोमर के इस जज्बे की पुलिस के आला आलाधिकारियों ने भी सराहना की।
न ट्रेन मिली न बस
आपको बता दें कि, हेड कांस्टेबल रमेश तोमर 21 मार्च को विसरा रिपोर्ट के सिलसिले में उज्जैन से ग्वालियर गए थे। यहां उन्होंने थाने पर रिपोर्ट जमा कर पावती ली। हालांकि, इस दौरान देशभर में लॉकडाउन लग चुका था। इधर हेड कांस्टेबल तोमर अपना काम निपटाकर जब तक उज्जैन आने के लिए स्टेशन पहुंचे, लॉकडाउन के चलते उन्हें स्टेशन पर घुसने नहीं दिया गया। उन्होंने तय किया कि, शायद बस की मदद से वो अपने कार्य स्थल उज्जैन पहुंच सकते हैं, पर जब वो बस स्टैंड पहुंचे, तो वहां कोई बस भी नहीं थी।
पढ़ें ये खास खबर- रातभर करते हैं सामान की पैकिंग, लॉकडाउन का पालन कराने सुबह से खुद करते हैं होम डिलिवरी
इतने दिन बनाते रहे व्यवस्था, लेकिन नहीं निकला हल
अपने शहर पहुंचने की दोनो ही व्यवस्थाएं नाकाम होने के बाद उन्होंने शहर में ही चार कि.मी दूर अपनी बेटी के घर जाने का निर्णय लिया। वो पैदल चलकर अपनी बेटी के घर पहुंचे। शहर की प्रगति विहार कॉलोनी में रहने वाली बेटी ने पिता से कहा कि, पापा आप दो दिन यहीं रुक जाओ, थक भी गए हो और जाने की कोई व्यवस्था भी नहीं है। जैसे ही कुछ संसाधन की व्यवस्था हो जाए, आप लौट जाना। इस प्रकार दो से चार, चार से छह दिन बीत गए, लेकिन लॉकडाउन के कारण एक शहर से दूसरे शहर जाने के कोई आसार नजर नहीं आए। उन्होंने बेटे को फोन करके बुलाया, लेकिन वह नहीं आ पाया। फिर तोमर खुद ही पैदल चलकर बेटे के घर मुरैना पहुंच गए, यहां उन्होंने बेटे से कहा कि, उन्हें उज्जैन तक छोड़ दे, पर लॉकडाउन का हवाला देते हुए बेटे ने कहा कि, मैं आपको छोड़कर लौटूंगा तो पुलिस वाले रास्ते में मारेंगे। इसलिए मैं तो नहीं जा पाऊंगा। इसपर तोमर ने खुद ही उज्जैन पहुंचने का निर्णय लिया।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना संक्रमितों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लगाया जाएगा खास इंजेक्शन, यहां से होगी शुरुआत
सिर्फ दो दिन नसीब हुआ खाना
पहुंचे तोमर ने उच्च अधिकारियों को आपबीती सुनाई। इसपर सभी अधिकारियों को काफी हैरानी हुई। हालांकि, सभी ने उनके इस जज्बे की सराहना करते हुए उनकी हिम्मत की तारीफ की। वहीं, नीलगंगा क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। ताेमर ने कहा कि यहां पर अधिकारियों ने मेरा उत्साह बढ़ाया। ये मेरे लिए गर्व की बात है।