scriptये कैसे बच्चे : कहने को `बालक’ …. अपराध `चोरी, बलात्कार, हत्या जैसे संगीन | How are these children: to say 'child' .... Crimes like 'theft, rape, | Patrika News
उदयपुर

ये कैसे बच्चे : कहने को `बालक’ …. अपराध `चोरी, बलात्कार, हत्या जैसे संगीन

– प्रदेश में दो वर्ष में बढ़ी बाल अपचारियों की संख्या
– पारिवारिक संस्कारों की कमी से बिगड़ रहे बालक

उदयपुरJun 10, 2023 / 07:10 am

bhuvanesh pandya

CRIME NEWS...कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर कमल राणा, पप्पू धाकड़, शौकीन धाकड़ पुलिस की गिरफ्त से लंबे समय से दूर

CRIME NEWS…कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर कमल राणा, पप्पू धाकड़, शौकीन धाकड़ पुलिस की गिरफ्त से लंबे समय से दूर

ये कैसे बच्चे हैं। कहने को तो ये उम्र में बालक हैं, लेकिन इनके अपराध देखकर लगता है कि ये उम्र से बहुत आगे बढ़ गए हैं। अपराध की दुनिया में कदम रख चुके हैं। ये ऐसे बाल अपचारी हैैं, जिन्होंने ना केवल चोरी, नकबजनी की है, बल्कि बलात्कार और हत्या जैसे संगीन अपराधों में भी लिप्त रहे हैं। प्रदेश में बीते दो वर्ष में बाल अपराधों की संख्या बढ़ी है।

———–

एक वर्ष में 556 मामले बढ़े- प्रदेश में बाल अपचारियों के अपराधों की संख्या वर्ष 2021 में 3701 थी, जबकि वर्ष 2022 में 4257 रही है। विगत 2 वर्षो में चोरी नकबजनी, बलात्कार, हत्या, पोक्सो एक्ट व आर्म्स एक्ट के अपराध बढ़े हैं।
– बाल अपचारियों के लिए कानून में कम सजा होने के कारण अपराधियों द्वारा बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस ने छानबीन की है, हालांकि इस तरह का कोई प्रकरण प्रदेश में सामने नहीं आया है।
——

प्रदेश के बडे़ जिलों की िस्थति:वर्ष – जिला- हत्या- हत्या का प्रयास- चोरी- लूट- डकैती- बलात्कार- नकबजनी-अपहरण- बलवा

2021- उदयपुर – 4- 13- -47- 18 – 0- 22- 14- 19- 02022 4- 13- – 33- 18- 0- 20- 23- 35- 3
2021- जयपुर द.- 4- 0- 28- 0- 0- 2- 07- 1- 02022 – 0- 0- 33- 4- 0- 3- 10- 0- 0

2021 जयपुर पूर्व- 2- 0- 23- 2- 0- 8- 9- 5- 72022- -1 – 1- 19- 0- 0- 8- 3- 3- 3
2021- जयपुर उत्तर-0- 3- 23- 6- 0- 2- 12- 0- 02022- 2- 1- 15- 4- 0- 3- 7- 3- 0

2021- जोधपुर पूर्व- 1- 0- 21- 1- 0- 1- 8 – 2 02022- – 0- 2- 18- 4- 0- 4- 4- 3 0
2021- कोटा शहर- 0 – 25- 16- 4- 0- 6- 3- 7- 020 22- – 4- 32- 18- 4- 0- 3- 1- 11- 0

—————–

बाल अपराध बढने का कारण

अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि करीब 90 प्रतिशत बालक मूल रूप से अपराध की ओर नहीं होते। कुसंगती, बढ़ती नशा प्रवृत्ति व पारिवारिक उपेक्षा अपराध की ओर से जाने का बड़ा कारण है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, कि बच्चा जो अपचारी के रूप में आता है, वे दुबारा बेहद कम आते हैं। बच्चों की नियमित काउसंलिंग बाल सुधार गृह में जारी है।केके चन्द्रवंशी, सहायक निदेशक एवं अधीक्षक राजकीय बाल सुधार गृह उदयपुर

Hindi News / Udaipur / ये कैसे बच्चे : कहने को `बालक’ …. अपराध `चोरी, बलात्कार, हत्या जैसे संगीन

ट्रेंडिंग वीडियो