उदयपुर

Udaipur में महिला ने चौराहे पर खड़े होकर पेट्रोल डाला और फिर लगा ली आग, हालत गंभीर, ये वजह आई सामने

Udaipur News: महिला और उसके पति दिहाड़ी काम करके समय काटते हैं और दोनों शराब के आदी है। शनिवार को भी दोनों ने शराब पी और फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आवेश में आई महिला बोतल में पेट्रोल लेकर निकली…

उदयपुरJan 26, 2025 / 10:51 am

Akshita Deora

आसपास फैली आग

 Woman Set Herself On Fire: उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर शनिवार रात एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। एकाएक सड़क किनारे लपटों से घिरी महिला को देखकर लोग दौड़ पड़े। लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया। प्रथम दृष्टया आपसी कलह की वजह से घटना होना सामने आया है।
सूरजपोल चौराहे पर शनिवार रात महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। सूचना पर सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पूछताछ की।

महिला की पहचान भावना पत्नी गजेन्द्र यादव के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि महिला और उसके पति दिहाड़ी काम करके समय काटते हैं और दोनों शराब के आदी है। शनिवार को भी दोनों ने शराब पी और फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आवेश में आई महिला बोतल में पेट्रोल लेकर निकली। पैदल चलकर सूरजपोल चौराहे तक पहुंच गई, जहां खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
यह भी पढ़ें

डिलीवरी के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से महिला और शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती

महिला ने खुद को आग लगाई और फिर लपटों से घिरी हालत में ही इधर-उधर दौड़ी। लोगों ने आग बुझाई तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। मौके पर जमा लोगों ने उसे ऑटो से एमबी अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जो एमबी अस्पताल में उपचाररत है।

Hindi News / Udaipur / Udaipur में महिला ने चौराहे पर खड़े होकर पेट्रोल डाला और फिर लगा ली आग, हालत गंभीर, ये वजह आई सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.