scriptसर्दियों के इस मौसम में विंटर फ्लावर्स बढ़ा रहे हैं घरों की शान, जानें कौन-सै पौधे आ रहे पसंद | Winter Fowering, Winter Flowers In Nurseries At Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सर्दियों के इस मौसम में विंटर फ्लावर्स बढ़ा रहे हैं घरों की शान, जानें कौन-सै पौधे आ रहे पसंद

घरों और नर्सरियों में महक रहे हैं विंटर फ्लावर्स, फूलों के पौधों की बढ़ी खरीद, कई तरह की किस्मों के फूलों की डिमांड

उदयपुरNov 30, 2023 / 10:41 pm

madhulika singh

daheliya.jpg
सर्दियों के मौसम में जहां प्रकृति की खूबसूरती बढ़ जाती है तो इस खूबसूरती को सर्दियों में खिलने वाले फूल चार चांद लगा देते हैं। इन सर्दियों में तरह-तरह के फूल बगिया की रौनक बढ़ा देते हैं। शहर की नर्सरियों में विंटर फ्लावर्स इन दिनों रौनक बढ़ा रहे हैं। शहरवासी यहां से इन फूलों के पौधों को अपनी बगिया महकाने के लिए ले जा रहे हैं। वहीं, शहर में हो रही शादियों में भी गेंदा, गुलदाउदी, गुलाब से लेकर कई फूल शान बढ़ाते दिख रहे हैं।जड़ाव नर्सरी के अलंकृत टांक ने बताया कि सर्दियों में विंटर फ्लावर्स की बहार आ चुकी है। उनकी नर्सरी में डहेलिया, गुलदाऊदी, पिटूनिया, एस्तर, सालविया, गजेनिया, विंकारोसिया, मेरी गोल्ड, डायनथर आदि कई तरह के फूल उपलब्ध हैं। ये सभी कई तरह के रंगों में हैं और इनकी कीमत 25 रु. से शुरू होती है, जो 200 से 300 रु. प्रति पौधा तक जाती है। इन फूलों का खिलना नवम्बर से शुरू हो जाता है और ये फरवरी-मार्च तक चलता है। शहरवासी तरह-तरह के सर्दी के फूल अपनी बगिया महकाने के लिए ले जाना पसंद कर रहे हैं।
नर्सरी संचालकों के अनुसार इस मौसम में इनडोर पौधों की भी बहुत डिमांड होती है। इनमें विनका, जैसमिन, पैसीप्लोरा, इनकारनेटा, गंधराज, कॉर्निफेस की मांग होती है। इन पौधों की खूबी यह है कि इसे घर के अंदर डेकोरेटिव तरीके से सजाया जा सकता है। इन सभी पौधों में वैरायटी और कलर मौजूद हैं। फूलों को लगाने के लिए अलग-अलग तरह के गमलों की डिमांड है। इनमें मिट्टी के बने गमलों के साथ टेराकोटा के गमले भी शामिल हैं। सीमेंट के गमले भी लोगों को रास आ रहे हैं। इस बार गमलों की खासियत यह है कि उन पर स्टाइलिश डिजाइन बनी हुई है। इनकी कीमत 25 रुपए से शुरू हो रही है। गमलों की साइज, इसकी बनावट और क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत है।
सर्दी के मौसम में लगाए जाने वाले फूल

डहेलिया, पिटूनिया, गुलदाउदी, मेरीगोल्ड, क्रिसेंथिमम,विंकारोजिया, डायनथस, पैंजी, गुलाब, कैंडीटफ, पॉइनसेटिया, जरबेरा, थाई बोगेनवेल, ग्लैडिओलस, बिगोनिया, हॉली हॉक, एंटरहिनम, डेजी, आर्कटोटिस, एस्टर, कॉसमॉस, कार्नेशन, जिप्सोफिया, रजनीगंधा, सालविया, सिनरेरिया, कालेनको आदि लगाए जा रहे हैं।
jadav_nursery.jpg

Hindi News / Udaipur / सर्दियों के इस मौसम में विंटर फ्लावर्स बढ़ा रहे हैं घरों की शान, जानें कौन-सै पौधे आ रहे पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो