scriptRajasthan News: पति की हत्या कर कमरे में जा कर सो गई पत्नी, पुलिस ने खोला ऐसा राज | wife killing her husband in udaipur | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan News: पति की हत्या कर कमरे में जा कर सो गई पत्नी, पुलिस ने खोला ऐसा राज

गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के जोगी तलाब स्थित एक फार्म हाउस के चौकीदार की हत्या का खुलासा हो गया। उसकी पत्नी ही हत्या की आरोपी निकली, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उदयपुरFeb 27, 2024 / 03:45 pm

Kamlesh Sharma

wife killing her husband in udaipur

गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के जोगी तलाब स्थित एक फार्म हाउस के चौकीदार की हत्या का खुलासा हो गया। उसकी पत्नी ही हत्या की आरोपी निकली, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के जोगी तलाब स्थित एक फार्म हाउस के चौकीदार की हत्या का खुलासा हो गया। उसकी पत्नी ही हत्या की आरोपी निकली, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि चौकीदार अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, नशे की हालत में मारपीट करता था, इसलिए मार डाला।

गोवर्धनविलास थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि पति की हत्या के आरोप में खजूरी खेड फला निवासी बाबुड़ी पत्नी कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले तक वह पुलिस को गुमराह करती रही। उसने पुलिस को बताया था कि पति चौकीदारी के लिए भूपालपुरा गया था। वह जल्दी सो गई थी। पति रात को फार्म हाउस पर कब लौटा और उसकी हत्या किसने की उसे पता नहीं चला। पुलिस ने आसपास से जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक कन्हैयालाल रात को चौकीदारी के लिए भूपालपुरा गया ही नहीं था। देर रात तक फार्म हाउस से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आ रही थी। ऐसे में पत्नी बाबुड़ी से सख्ती से पूछताछ की तो वह फूट पड़ी। उसने बताया कि पति चरित्र संदेह करता था। नशे की हालत में मारपीट करता था।

यह भी पढ़ें

पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, वजह आई सामने

घटना की रात को भी दोनों की बीच झगड़ा हुआ था। उसी दौरान कन्हैया लाल फार्म हाउस में ऊपरी कमरे में चला गया। पत्नी बाबुड़ी भी पहुंची तो झगड़ा होने लगा और उसने कन्हैयालाल के सिर पर लठ मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद बाबुड़ी फिर अपने कमरे में जाकर सो गई। सुबह उठकर अज्ञात लोगों की ओर से हत्या कर देना बताया।

यह था मामला
गत 19 फरवरी को जोगी तलाब स्थित फार्म हाउस पर चौकीदार कन्हैयालाल की हत्या हो गई थी। उसके भाई खजुरी हाल गोज्या फला नला निवासी नानालाल ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि उसका भाई कन्हैयालाल 16 साल से जोगी तलाब स्थित फार्म हाउस पर चौकीदारी करता था। वह पत्नी बाबुड़ी व परिवार सहित फार्म हाउस के कमरे में ही रहता था। महिला ने ही अपने पति की मौत की सूचना परिजनों को दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल, एमओबी, डॉग स्क्वायड और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को बुलाया गया।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News: पति की हत्या कर कमरे में जा कर सो गई पत्नी, पुलिस ने खोला ऐसा राज

ट्रेंडिंग वीडियो