सरपंच व ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को दी सूचना
सरपंच लक्ष्मणलाल ने जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर एवं उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पंडिया को इस बारे में सूचना दी। इस पर प्रवर्तन अधिकारी कालूलाल नानामासुल्तानजी का खेरवाड़ा में राशन सेंटर पहुंचे। जहां सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रवर्तन अधिकारी ने मौका पर्चा बनाते हुए मौके पर सभी उपभोक्ताओं के बयान लिए। पूरी कार्रवाई का विवरण सोमवार को जिला रसद अधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।
पोस मशीन में गेहूं का स्टॉक लेकिन सेंटर खाली
राशन डीलर की पोस मशीन के अनुसार गेहूं का स्टॉक 190.94 क्विंटल होना चाहिए था, लेकिन राशन सेंटर में गेहूं का स्टॉक नहीं था। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि पोस मशीन के अनुसार से नवंबर माह का 140.39 क्विंटल एवं दिसंबर माह का 50.55 क्विंटल गेहूं राशन सेंटर पर मौजूद होना चाहिए था। लेकिन राशन सेंटर पर बिल्कुल गेहूं नहीं थे। कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को पेश की जाएगी।