मावली पूर्व विधायक जोशी ने पुलिस एवं प्रशासन अधिकारियों के समक्ष मृतक के परिजन को 25 लाख का मुआवजा देने, एक्सीडेंट करने वाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने एवं पूरी निष्पक्ष जांच करने कीम मांग की गई। इस पर तहसीलदार शांतिलाल जैन ने उच्च अधिकारियों से अवगत कराया। बाद में राजकीय अनुदान देने को लेकर समझौता होने पर पूर्व विधायक जोशी संतुष्ट हुए। शाम को दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे गए। घटना को लेकर पुलिस उप अधीक्षक महावीर सिंह शेखावत, झाड़ोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान, फलासिया थाना अधिकारी सीताराम मीणा, बाघपुरा थाना अधिकारी करनाराम, ओगणा थाना अधिकारी अजय राज सिंह मय जाप्ता व उदयपुर से विशेष जाप्ता भी तैनात रहा।