उदयपुर .
उदयपुर शहर के निकट मदार गांव के पास जंगल में शुक्रवार सुबह पुलिस फायरिंग में एक पैंथर मारा गया। जिले की गोगुंदा व उदयपुर पूर्व रेंज के जंगल में पिछले 27 दिनों में आठ इंसानों को अपना शिकार बना चुके पैंथर के सर्च ऑपरेशन के दौरान यह घटना हुई। घटना उसी जगह हुई, जहां बुधवार को पैंथर ने खेत पर काम कर रही दो महिलाओं पर हमला किया था। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मारा गया पैंथर ही आदमखोर था या नहीं।
उदयपुर•Oct 19, 2024 / 02:00 am•
surendra rao
पुलिस फायरिंग में मारा गया पैंथर।
Hindi News / Udaipur / क्या मारा गया आदमखोर ? जांच के बाद ही स्पष्ट होगा