scriptलेकसिटी पर बरसी मेघों की मेहर, बरसा चार इंच पानी | Udaipur Weather : Rain | Patrika News
उदयपुर

लेकसिटी पर बरसी मेघों की मेहर, बरसा चार इंच पानी

-पिछोला में 24 घंटों में आया 18 इंच पानी

उदयपुरAug 09, 2019 / 11:29 pm

Dhirendra

udaipur

लेकसिटी पर बरसी मेघों की मेहर, बरसा चार इंच पानी

Udaipur Weather : Rain Mansoon धीरेंद्र् कुमार जोशी/उदयपुर. शहर सहित जिले में गुरुवार रात से इंद्रदेव मेहरबान हैं। अच्छी बरसात को तरस रहे जिले पर मेघों की एेसी मेहर बरसी कि चहुंओर पानी-पानी हो गया। इस बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, वहीं जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई। पिछोला ( Pichola ) झील में शुक्रवार शाम तक 18 इंच पानी की आवक हुई। शहर में रातभर में इस मानसून में सर्वाधिक 106 मिमी यानी चार इंच बारिश हुई।
शहर के साथ ही इसकी झीलों के कैचमेंट एरिये में अच्छी बारिश होने से पिछोला ( Pichola ) झील में 24 घंटे में 18 इंच पानी की आवक हुई। इसका जलस्तर रात तक 10 इंच हो गया, जो गुरुवार को माइनस 8 इंच था। मानसून ( Mansoon ) के सक्रिय होने से बारिश के लिए तरस रहे लोगों को झीले भरने की आस जगी।
उदयपुर में चार इंच बारिश
रातभर में शहर में 106, बागोलिया 90, डाया 83, जयसमंद 161, गोगुंदा 85, देवास 114, झाड़ोल 62, मदार 54, नाई में 78 मिमी बारिश हुई। इसी प्रकार सई डेम 61, सलूंबर 61, वल्लभनगर 114, केजड़ 75, ओगणा 47, सोम पिकअप वियर 45, सोम कागदर 36, ऋषभदेव 49, कोटड़ा 49, खेरवाड़ा 32, बावलवाड़ा 105, सेमारी में 65 मिलीमीटर बारिश ( Rain) रिकॉर्ड की गई।
शुक्रवार को यहां बरसे मेघ

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक उदयपुर शहर में 12, उदयसागर पर 15, बागोलिया पर 4, गोगुंदा पर 23, कोटड़ा पर 16, वल्लभनगर पर 9, मदार 10 और झाड़ोल में 12 मिलीमीटर बारिश ( Rain) दर्ज की गई।
पूरे दिन सुहाना मौसम
सुबह से रह-रहकर बारिश ( Rain) का दौर चला, लेकिन यह बारिश थोड़ी-थोड़ी देर के लिए और कम मात्रा में हुई। दिनभर मौसम सुहाना रहा।

रात को 6 और शाम को 3.5 फीट चली सीसारमा
तेज बारिश से गुरुवार देर रात सीसारमा नदी में पानी का बहाव 6 फीट से ऊपर रहा। बारिश धीमी होने के साथ ही सुबह 8 बजे नदी का स्तर घटकर 8 फीट रह गया। शाम को नदी में 3.5 फीट पानी बह रहा था।
अलसीगढ़ में आया 3.5 फीट पानी

देवास प्रथम के अलसीगढ़ स्थित बांध में 3.5 फीट पानी की आवक हुई। इसका जलस्तर 10.6 इंच से बढ़कर करीब 14 फीट हो गया। 34 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध का पानी पिछोला को भरने में सहायक है।

Hindi News / Udaipur / लेकसिटी पर बरसी मेघों की मेहर, बरसा चार इंच पानी

ट्रेंडिंग वीडियो