scriptअब 100 से 125 रुपए में घूमिये उदयपुर | Now travel around Udaipur in 100 to 125 rupees | Patrika News
उदयपुर

अब 100 से 125 रुपए में घूमिये उदयपुर

अब 100 से 125 रुपए में घूमिये उदयपुर

उदयपुरMar 23, 2023 / 10:47 pm

Mohammed illiyas

city_bas_ac.jpg
मोहम्मद इलियास/उदयपुर

100 से 125 रुपए में अब पर्यटक व शहरवासी डबल डेकर ऑपन बस में शहर के पर्यटक स्थलों पर घूम पाएंगे। इसके अलावा सुविवि विश्वविद्यालय सहित अन्य रूट पर भी सिटी बसें जाएगी। राज्य सरकार ने मंगलवार को शहर में दो नए रूट जारी किए। इन नए रूट के साथ अब शहर में 26 सिटी बसों को संचालन होगा। इन रूटों के अनुमोदन की प्रति मंगलवार को पहुंचते ही शहरवासियों में हर्ष की लहर छा गई। यूनिवर्सिटी मार्ग पर भी संघर्ष समिति व व्यापारियों वगेराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने तो मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
शहर सात रूट पर सिटी बस संचालन के लिए उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( यूसीटीएसएल) माध्यम से प्रस्ताव भेजे थे। पांच रूट पर स्वीकृति आने पर यह बसें चल रही है, लेकिन विश्वविद्यालय मार्ग सहित कई रूट पर बसें नहीं चलने से छात्रों ने आंदोलन भी किया था। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी ने राज्य सरकार के परिवहन मंत्रालय को पत्र लिखे थे। इसके बाद मंगलवार को दो रूट की नई स्वीकृति जारी हुई।

ये है नए रूट-

रूट नम्बर-1

उदयपुर शहर के नगरीय श्रेणी मार्ग में स्वर्ण जयंती पार्क से पन्नाधाय टापू- गोवर्धनसागर वाया पटेल सर्कल, दूधतलाई चौराहा, समोरबाग, गुलाबबाग मेनगेट, शहीद स्मारक- टॉउनहॉल, देहलीगेट चौराहा, चेतक सर्कल, यूआइटी कार्यालय, फतहसागर पाल, मोतीमगरी-फतहसागर, मल्लातलाई चौराहा, बायलोजिकल पार्क-सज्जनगढ़, महाकालेश्वर मंंदिर, राजीव गांधी स्मृति उद्यान- रानीरोड, शिल्पग्राम, प्रताप गौरव केन्द्र, सहेलियों की बाड़ी, सुखाडिय़ा सर्कल, कोर्ट चौराहा, शास्त्रीसर्कल, लेकसिटी मॉल, गंगु कुंड-महासत्या, आयड़ संग्रहालय, सेवाश्रम चौराहा, सूरजपोल चौराहा, उदियापोल चौराहा, सिटी रेलवे स्टेशन, पारस तिराहा, पन्नाधाय पार्क कुल दूरी 48.2 किमी. मार्ग खोले जाने की एतद द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है।


24 सिटी बस अभी चल रही

2 बसें आई बढ़ेगी

7 रूट पर 26 बसें चलेगी

4 एसी बसें होगी

100-125 रूपए में पर्यटक रूट पर जाएगी बसें

अभी इतना किराया है इन बसों का

दूरी सामान्य व किराया

5 किलोमीटर तक 5 से 10 रुपए

5-10 किमी. तक 10-15 रुपए

10-15 किमी. तक 15-20 रुपए

15-20 किमी. तक 20-30 रुपए

Hindi News / Udaipur / अब 100 से 125 रुपए में घूमिये उदयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो