scriptहोटल में ठहरने वाले पर्यटकों पर अब यात्रीकर, किसी को आपत्ति हो तो आए सामने | udaipur nagar nigam | Patrika News
उदयपुर

होटल में ठहरने वाले पर्यटकों पर अब यात्रीकर, किसी को आपत्ति हो तो आए सामने

होटल में ठहरने वाले पर्यटकों पर अब यात्रीकर, किसी को आपत्ति हो तो आए सामने

उदयपुरAug 07, 2021 / 08:04 pm

Mohammed illiyas

होटल में ठहरने वाले पर्यटकों पर अब यात्रीकर, किसी को आपत्ति हो तो आए सामने

होटल में ठहरने वाले पर्यटकों पर अब यात्रीकर, किसी को आपत्ति हो तो आए सामने

मोहमद इलियास/उदयपुर
नगर निगम नियम और उपविधि समिति की बैठक मंगलवार को समिति अध्यक्षा सोनिका जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में होटल में यात्री कर लगाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जैन ने बताया कि बैठक में यात्री कर उपनियम के प्रारूप पर विस्तृत चर्चा की गई। पूर्व में नगर निगम बोर्ड बैठक में शहर में होटल में रुकने वाले यात्रियों पर 500, 300 एवं 200 रुपए कर लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। यह कर केवल 10 हजार, 5 हजार व 3 हजार की श्रेणी रूम किराया में देय होगा। प्रस्ताव के पालना में समिति द्वारा यात्री उप नियम बनाए गए जिसमें यात्री कर निगम द्वारा कैसे वसूला जाएगा, नगर निगम द्वारा किस प्रकार उसकी तैयारी की जाएगी आदि के साथ विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया। पूर्व बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी समिति सदस्य एवं अधिवक्ता इन नियमों का गहनता से अध्ययन करेंगे एवं किसी भी नियम में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव है तो उस पर चर्चा कर अगली बैठक में इन नियमों को पारित कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित करेंगे। निर्णय की पालना में मंगलवार को बैठक में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। अब निगम द्वारा शहर के प्रबुद्ध जनों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी उसके बाद नगर निगम आगे की रूपरेखा तय करेगा।
उपमहापौर ने कहा कि शहर में समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाना नगर निगम का प्रमुख उद्देश्य हैं। इस पर निगम ने सराहनीय कार्य किया है। सभी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों से अपील है कि नगर निगम द्वारा बनाए गए यात्री कर में अपना पक्ष से नगर निगम को अवगत करावे जिससे निगम आगे की कार्यवाही कर सकें।

Hindi News / Udaipur / होटल में ठहरने वाले पर्यटकों पर अब यात्रीकर, किसी को आपत्ति हो तो आए सामने

ट्रेंडिंग वीडियो