अधिकारियों ने विधायक जी को बता दिया सब अच्छा लेकिन जनता सुस्त कामों से परेशान
अधिकारियों ने विधायक जी को बता दिया सब अच्छा लेकिन जनता सुस्त कामों से परेशान
अधिकारियों ने विधायक जी को बता दिया सब अच्छा लेकिन जनता सुस्त कामों से परेशान
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महापौर गोविंद सिंह टाक के साथ निरीक्षण किया। अधिकारी ने उन्हें सब अच्छा-अच्छा बताया और कमियों काम जारी रहना बताकर इतिश्री कर ली लेकिन हकीकत में जनता सुस्त चल रहे कामों से परेशान है।
नेता प्रतिपक्ष ने ठोकर चौराहा के समीप शहीद भगत सिंह पार्क में निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कटारिया ने विद्युत समिति को पार्क में समुचित विद्युत व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ आकर्षक फाउंटेन लगवाने का सुझाव भी दिया जिससे शहरवासियों के साथ-साथ पर्यटक भी उदयपुर की खूबसूरती को निहार सके। कटारिया ने कहा कि उदयपुर अपने नैसर्गिक सौंदर्य से विश्व के प्रमुख शहरों में सम्मिलित है। यह शहर पर्यटकों की पहली पसंद है। वायु मार्ग से आने वाला हर पर्यटक डबोक, प्रतापनगर,सूरजपोल होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचता है। यह मार्ग अपने आप में अलग मान्यता रखता है,इसलिए इस मार्ग के पास पार्क में आकर्षक फव्वारे, डिवाइडर के बीच फूल एवं आकर्षक पौधे लगवाकर और अधिक आकर्षित बनाया जाए। महापौर टांक ने नगर निगम द्वारा आयड नदी में विकास कार्य के साथ शहर में अन्य स्थानों पर जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उसका बारे में भी नेता प्रतिपक्ष कटारिया को संपूर्ण जानकारी दी।
—
सीवरेज का पानी गिरता रहा झील में, जिम्मेदारों का पता नहीं
उदयपुर. स्मार्ट सिटी की ओर से घंटाघर क्षेत्र में नई सीवर लाइन डालने के बावजूद शनिवार को वहां पर गणगौर घाट-गडिय़ा देवरा मार्ग पर सीवरेज उफन गई। पानी के प्रेशर से वहां पर ढक्कन बार-बार ऊपर उठते हुए उनमें से गंदा पानी बाहर निकलकर सीधा पिछोला झील में गिरता रहा। क्षेत्रवासियों ने निगम अधिकारियों को भी सूचित किया लेकिन देर रात किसी ने ध्यान नहीं दिया।
Hindi News / Udaipur / अधिकारियों ने विधायक जी को बता दिया सब अच्छा लेकिन जनता सुस्त कामों से परेशान