‘राष्ट्रविरोधी ताकत का परितंत्र पराजित हुआ’
उन्होंने आगे फिल्मी अंदाज में कहा कि ‘मोगेंबो खुश हुआ, यह जानकर सलूंबर में शांता देवी 1285 मतों से विजयी हुई और जो हारा है, वह कोई और नहीं राष्ट्रविरोधी ताकत का परितंत्र पराजित हुआ है’।ऐसा रहा परिणाम …
-भाजपा की शांता मीना 1285 मतों से जीतीं, उन्हें कुल 84428 वोट मिले।-भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा 83143 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
-कांग्रेस की रेशमा मीना को 26760 ही वोट मिले।