11 वर्ष बाद मंजू को मिला सरकार की योजनाओं का लाभ मावली. क्षेत्र की मोरठ ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर मोरठ की मंजू के लिए खुशियों से भरा साबित हुआ। दरअसल, शिविर में मंजू पत्नी लेहरु भील निवासी मोरठ ने शिविर प्रभारी एवं मावली उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि उसका पति विगत 11 वर्षो से लापता है। परंतु, उसे राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शिविर प्रभारी ने मंजू की वेदना सुनकर उसके प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में मौके पर ही मंजू को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करवाकर पेंशन का पीपीओ एवं प्रार्थी के बच्चों को तत्काल पालनहार के लाभ की प्रक्रिया में शामिल किया गया। शिविर में योजनाओं का लाभ मिलने पर मंजू के चेहरे पर प्रसन्नता की मुस्कान नजर आई।