scriptविधायक ने किया स्कूल भवन का निरीक्षण, लोगों से हुए रूबरू | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

विधायक ने किया स्कूल भवन का निरीक्षण, लोगों से हुए रूबरू

पत्रिका ने उठाया था भवन निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का मामला
 

उदयपुरJun 09, 2023 / 01:57 am

surendra rao

विधायक ने किया स्कूल भवन का निरीक्षण, लोगों से हुए रूबरू

विधायक ने किया स्कूल भवन का निरीक्षण, लोगों से हुए रूबरू

नयागांव. .(उदयपुर).नयागांव उपखण्ड की ग्राम पंचायत असारीवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणावाडा में स्कूल भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का मामला पत्रिका में प्रकाशित खबर में उजागर होने के बाद विधायक डॉ दयाराम परमार मौके पर पर पहुंचे व निर्माणाधीन भवन का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों एवं ठेकेदार के व्यक्ति से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 6 जून के अंक में “भवन की नींव ही कमजोर,बच्चों की सत्ता रही है चिंता” शीर्षक से खबर प्रकाशित कर विभाग व प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। परमार ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि उन्होंने जिला परियोजना समन्वयक समसा उदयपुर के अधिकारियों एवं सहायक अभियन्ता से बात कर ली है। वे 9 जून को मौके पर आ कर देखेंगे। सभी लोग उपस्थित रहकर भवन निर्माण में जो भी कमी है उन्हें बताएं, वे सुधार देंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, ग्राम पंचायत थाणा सरपंच देवी सिंह गरासिया, तन्मय परमार, लक्ष्मण सिंह, प्रतापसिंह, लालसिंह, नाथू सिंह, रामसिंह, किशन सिंह, जसवन्त सिंह, किशनसिंह आदि उपस्थित थे।
……………………..

महंगाई राहत शिविर खुशियों भरा साबित
11 वर्ष बाद मंजू को मिला सरकार की योजनाओं का लाभ

मावली. क्षेत्र की मोरठ ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर मोरठ की मंजू के लिए खुशियों से भरा साबित हुआ। दरअसल, शिविर में मंजू पत्नी लेहरु भील निवासी मोरठ ने शिविर प्रभारी एवं मावली उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि उसका पति विगत 11 वर्षो से लापता है। परंतु, उसे राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शिविर प्रभारी ने मंजू की वेदना सुनकर उसके प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में मौके पर ही मंजू को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करवाकर पेंशन का पीपीओ एवं प्रार्थी के बच्चों को तत्काल पालनहार के लाभ की प्रक्रिया में शामिल किया गया। शिविर में योजनाओं का लाभ मिलने पर मंजू के चेहरे पर प्रसन्नता की मुस्कान नजर आई।

Hindi News / Udaipur / विधायक ने किया स्कूल भवन का निरीक्षण, लोगों से हुए रूबरू

ट्रेंडिंग वीडियो