युवा कुछ दिन पूर्व ही विदेश से लौटा युवक तीन साल से विदेश में नौकरी कर रहा था, जो दो माह पूर्व ही कानोड़ लौटा और पत्नी के साथ रह रहा था, लेकिन 10-15 दिन पूर्व पति-पत्नी में कहासुनी हो गई, जिस पर पत्नी अपने पीहर निकुंभ चली गई। पत्नी ने पति द्वारा परेशान करने की बात कहते हुए पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति- पत्नी के झगड़े का सामने आया है ।
………………………………………….. मंदबुद्धि युवती से बलात्कार का मामला दर्ज
उदयपुर. जिले के एक ग्रामीण थाने में मंदबुद्धि युवती से बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार पिता ने अपनी 21 वर्षीय मंदबुद्धि पुत्री से 50 वर्षीय पड़ोसी द्वारा बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि पुत्री घर पर अकेली थी, पड़ोसी ने पास के मकान में बुलाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने रात को पीड़िता का मेडिकल करवाते हुए पॉक्सो एकट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।