scriptसुबह से भूखे खिलाडिय़ों को दोपहर में साढ़े तीन बजे मिले भोजन पैकेट, वो भी नाकाफी | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

सुबह से भूखे खिलाडिय़ों को दोपहर में साढ़े तीन बजे मिले भोजन पैकेट, वो भी नाकाफी

आधे से अधिक खिलाडिय़ों को भोजन ही नसीब नहीं, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

उदयपुरSep 14, 2022 / 01:49 am

surendra rao

सुबह से भूखे खिलाडिय़ों को दोपहर में साढ़े तीन बजे मिले भोजन पैकेट, वो भी नाकाफी

सुबह से भूखे खिलाडिय़ों को दोपहर में साढ़े तीन बजे मिले भोजन पैकेट, वो भी नाकाफी

कोटड़ा. उदयपुर जिले के कोटड़ा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान दूसरे दिन भी आयोजक अधिकारियों की लापरवाही के चलते भोजन व्यवस्था गड़बड़ा गई। खिलाडिय़ों के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे भोजन पैकेट पहुंचे। इनमें भी रोटी की बजाय मात्र पूड़ी और सब्जी थी। इस दौरान कुछ ही समय में पैकेट भी खत्म हो गए। जिससे आधे से अधिक खिलाडिय़ों को फिर से भूखे रहना पड़ा। खिलाडिय़ों को भूख से तरसते देख ग्रामीणों ने पीड़ा व्यक्त की और अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई।
पहले 200 फिर 1500 लोगों के आर्डर से बिगड़ी अव्यवस्था

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भोजन बनाने वालों को पहले दो सौ खिलाडिय़ों के लिए भोजन पैकेट तैयार करने की जिम्मेदारी दी। फिर दुबारा 1500 लोगों के लिए व्यवस्था करने पर भोजन व्यवस्था डगमगा गई। जिससे कई खिलाडिय़ों को भोजन से वंचित होना पड़ा। खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र की 66 ग्राम पंचायतों से 1850 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जहां दूसरे दिन लगभग 1500 खिलाड़ी मौजूद थे।
……………….

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में हुए रोचक मुकाबले

– राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

उदयपुर. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में मंगलवार को आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय खेलों में भी खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया। इन ब्लॉक स्तरीय आयोजनों में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत मंगलवार को क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दम-खम लगाया। प्रत्येक ब्लॉक में हो रही इन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।

Hindi News / Udaipur / सुबह से भूखे खिलाडिय़ों को दोपहर में साढ़े तीन बजे मिले भोजन पैकेट, वो भी नाकाफी

ट्रेंडिंग वीडियो