scriptपुराने नम्बर से ही होगा ट्रेनों का संचालन | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

पुराने नम्बर से ही होगा ट्रेनों का संचालन

पैसेंजर ट्रेनों से हटेगा स्पेशल का टैग

उदयपुरNov 17, 2021 / 01:29 am

Pankaj

पुराने नम्बर से ही होगा ट्रेनों का संचालन

पुराने नम्बर से ही होगा ट्रेनों का संचालन

उदयपुर. रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटाया जा रहा है। ऐसे में फिर से पुराने नम्बर से ही ट्रेनों का संचालन होने लगेगा। इससे होली-डे स्पेशल ट्रेनों के किराये में भी फर्क आएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल में संचालित होली-डे स्पेशल ट्रेनों के किराए को कोरोना से पूर्व के किराए में बदला गया है। ट्रेनें पुराने नम्बर से संचालित होगी, इससे पैसेंजर ट्रेनों में न्यूनतम किराया 35 रुपए की जगह 10 रुपए हो जाएगा।
करीब डेढ़ साल से स्पेशल नम्बर और बढ़े हुए किराए से संचालित हो रही ट्रेनें फिर से पुराने नम्बर और पुरानी व्यवस्था से संचालित होना शुरू हो गई है। इससे जनरल कोच में भी रिजर्वेशन की अनिवार्यता खत्म होगी। यात्री स्टेशन पर टिकट विंडो से टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। इसमें अजमेर मंडल की 16 टे्रनें शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की ओर से हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर देशभर में स्पेशल नम्बर से चल रही ट्रेनों को फिर से पुराने नम्बर से चलाने की घोषणा की गई थी। ऐसे में सभी रेल मण्डलों ने अपने क्षेत्राधिकार की ट्रेनों को पहले की व्यवस्था से चलाने की शुरू कर दी है।

Hindi News/ Udaipur / पुराने नम्बर से ही होगा ट्रेनों का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो