scriptSA vs AFG: मैच के बाद छलका कप्तान राशिद खान का दर्द, दिया ऐसा बयान कि हारकर भी जीत लिया दिल | sa vs afg t20 wc semi final afghanistan captain rashid khan gave such a statement that he won hearts even after losing against south africa | Patrika News
क्रिकेट

SA vs AFG: मैच के बाद छलका कप्तान राशिद खान का दर्द, दिया ऐसा बयान कि हारकर भी जीत लिया दिल

SA vs AFG: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद अफगानिस्‍तान के खेमे में मायूसी देखी गई। खुद कप्‍तान राशिद खान भी निराश नजर आए, लेकिन मैच के बाद उन्‍होंने जो बयान दिया वह दिल जीतने वाला था।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 09:55 am

lokesh verma

Rashid Khan
SA vs AFG T20 WC Semi Final: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल आज गुरुवार 27 जून को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तारौबा में खेला गया। अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए महज 56 रन बनाए, इस मामूली से लक्ष्‍य को साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह अफगानिस्‍तान का टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सफर यहीं खत्‍म हो गया। इस हार के बाद अफगानिस्‍तान के खेमे में मायूसी देखी गई। खुद कप्‍तान राशिद खान भी निराश नजर आए, लेकिन मैच के बाद उन्‍होंने जो बयान दिया वह दिल जीतने वाला था। आइये आपको भी बताते हैं कि राशिद खान ने क्‍या कहा?

जानें क्‍या कहा राशिद खान ने

मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि ये एक टीम के रूप में हमारे लिए कठिन था। हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन परिस्थितियों ने हमें वह करने की अनुमति नहीं दी, जो हम करना चाहते थे। टी20 क्रिकेट ऐसा ही है, आपको सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमें इस टूर्नामेंट में अच्छी सफलता मिली, क्योंकि तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, आपको अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है। 

मुजीब की चोट को लेकर छलका दर्द

राशिद ने कहा कि मुझे लगता है कि हम मुजीब की चोट से बदकिस्मत रहे, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों और यहां तक ​​कि नबी ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। इससे स्पिनरों के रूप में हमारा काम आसान हो गया। हमने इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया है। हम सेमीफाइनल खेलना और अफ्रीका जैसी शीर्ष टीम से हारना स्वीकार करेंगे। यह हमारे लिए सिर्फ शुरुआत है, हमारे पास किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास और विश्वास है। हमें बस अपनी प्रक्रिया को जारी रखने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा, पहली बार किया ये कमाल

हम और अधिक कड़ी मेहनत करके वापसी करेंगे

उन्‍होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि हमारे पास कौशल है, यह सिर्फ कठिन परिस्थितियों, दबाव की स्थितियों को संभालने के बारे में है। कुछ काम करने की जरूरत है, खासकर मध्य क्रम में पारी को आगे बढ़ाने के लिए। जैसा कि मैंने कहा, हमारी टीम के लिए यह हमेशा सीखने वाली बात है और हमने अब तक अच्छे परिणाम हासिल किए हैं, लेकिन हम और अधिक कड़ी मेहनत करके वापसी करेंगे, खासकर बल्लेबाजी विभाग में।

Hindi News/ Sports / Cricket News / SA vs AFG: मैच के बाद छलका कप्तान राशिद खान का दर्द, दिया ऐसा बयान कि हारकर भी जीत लिया दिल

ट्रेंडिंग वीडियो