scriptचन्दन पेड़ चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

चन्दन पेड़ चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार

गुलाबबाग में चंदन के पेड़ चोरी होने का मामला

उदयपुरAug 15, 2021 / 12:43 am

Pankaj

चन्दन पेड़ चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार

चन्दन पेड़ चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार

उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने चन्दन पेड़ काटने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि बिलिया चूना की भाटी दोहरी प्रतापगढ़ निवसी नानूराम पुत्र बाबूलाल रावत, सालड़ा छोटीसादडी निवासी प्रभुलाल उर्फ पप्पू रावत पुत्र रामलाल रावत, छोटीसादड़ी निवासी प्रवीण उर्फ प्रमोद पुत्र सुरेश, धावड़ी फला धमोतर निवासी रुपरास पुत्र शंभु लाल रावत, बिलिया चूना की भाटी प्रतापगढ़ निवासी बाबूलाल पुत्र किशना रावत को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चन्दन के 35 किलो वजनी गट्टे बरामद किए गए, जिनका मूल्य 42 हजार है। आरोपियों को प्रोडक्शन वारण्ट पर केन्द्रीय कारागृह उदयपुर से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि हाथीपोल निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र पुरणमल गुप्ता ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 12 जुलाई को गुलाब बाग से चंदन पेड़ चोरी होना पाया। उल्लेखनीय है शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चंदन के पेड़ चोरी होना आम बात हो गई है। गुलाब बाग में तो कई बार वारदातें हो चुकी है।

Hindi News / Udaipur / चन्दन पेड़ चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो