उदयपुर को मिले 4.99 अंक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने देशभर के कुल 56 एयरपोर्ट का सर्वे कराया था। इसमें ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे) के आधार पर उदयपुर एयरपोर्ट को 4.99 अंक मिले। वहीं, इस सूची में पहला स्थान भोपाल का रहा, जिसे 5.00 अंक प्राप्त हुए, भोपाल जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर 2023 के दोनों राउंड के आधार पर प्रथम रहा है। सर्वे में दूसरे राउंड में दूसरे स्थान पर उदयपुर के साथ जम्मू, गोरखपुर व देहरादून भी रहे।
इस आधार पर होती है रैंकिंग एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधाएं, कर्मचारियों का व्यवहार, स्वच्छता, खाने की सुविधा, उड़ान की सूचना स्क्रीन, बैगेज डिलीवरी स्पीड, चेक इन स्टाफ की दक्षता, बैंक, एटीएम व रेस्तरां की सुविधाएं जैसे बिंदुओं को इसमें शामिल किया गया है।
जुलाई से दिसंबर 2023 की रैंकिंग में टॉप 10 एयरपोर्ट – स्थान- एयरपोर्ट- अंक 1. भोपाल – 5.00 2. उदयपुर, जम्मू, गोरखपुर, देहरादून– 4.99 3. राजामुंद्रि – 4.98 4. लेह, बेलगाम, दरभंगा– 4.97
5. हुबली, मदुरै – 4.95 6. रांची – 4.93 7. जबलपुर, विजयवाड़ा– 4.92 8. बरेली– 4.91 9. कानपुर, ग्वालियर- 4.90 10. प्रयागराज- 4.89