scriptVideo…संवरने लगा भगवान जगदीश का रथ | Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Video…संवरने लगा भगवान जगदीश का रथ

– रजत रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे नगर भ्रमण पर

उदयपुरJun 09, 2023 / 10:00 pm

प्रमोद कुमार सोनी

Video...संवरने लगा भगवान जगदीश का रथ

Video…संवरने लगा भगवान जगदीश का रथ

उदयपुर. भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने भक्तों को दर्शन देने आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया यानी 20 जून को रजत रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। रथ यात्रा का शहरवासियों को खास इंतजार रहता है। यात्रा को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है। विभिन्न संगठन इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं जगदीश मंदिर में रथ समिति के कार्यकर्ता एवं ठाकुरजी के रजत रथ के रंग-रोगन एवं सजावट की तैयारियों में जुट गए हैं। रथयात्रा मार्ग को केशरिया पताकाओं से सजाया जाएगा। वहीं मार्ग के दोनों ओर विद्युत सज्जा की जाएगी।
समाज सगठनों की बैठक 10 जून को

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति संयोजक दिनेश मकवाना ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर विभिन्न समाज संगठनों एवं धर्म बंधुओं की सार्वजनिक बैठक शनिवार शाम 5:30 आसींद की हवेली पार्किंग स्थल पर होगी।
रथयात्रा के संबंध में प्रशासन की बैठक 14 को

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रभा गौतम ने बताया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा के आयोजन के दौरान आवश्यक प्रबंधन यातायात व कानून व्यवस्था के संबंध में 14 जून को सुबह 11ः30 बजे जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित होगी।

Hindi News / Udaipur / Video…संवरने लगा भगवान जगदीश का रथ

ट्रेंडिंग वीडियो