उदयपुर

जयपुर गैस टैंकर हादसा: बस चालक के बाद उदयपुर के एक और युवक की मौत, कंडक्टर का 2 दिन बाद भी पता नहीं

Jaipur Gas Tanker Blast: जयपुर में हादसे का शिकार हुई उदयपुर की बस में चालक के बाद एक और युवक की मौत हुई है। उदयपुर में दोनों मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

उदयपुरDec 22, 2024 / 11:33 am

Anil Prajapat

मृतक मोहमद सईद और फैजान

उदयपुर। जयपुर में हादसे का शिकार हुई उदयपुर की बस में चालक के बाद एक और युवक की मौत हुई है। चालक का शव शुक्रवार देर रात उदयपुर पहुंचा, वहीं दूसरे युवक का शव शनिवार शाम को लाया गया। लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद भी बस कंडक्टन का कोई पता नहीं चला है।
उदयपुर में दोनों मृतकों के परिवार में शनिवार को मातम का माहौल रहा। दोनों जनों की मौत पर परिवारों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। हादसे में झुलसे सविना निवासी फैजान (21) पुत्र सलीम नवाब की मौत हो गई।

शादी में जाते समय आई मौत

उसका ननिहाल जयपुर में है, जहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। वह हादसे में 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गया था। फैजान के पिता ऑटो चलाते हैं। दोपहर में शव उदयपुर पहुंचा तो परिवार में हाहाकार मच गया। युवक की मौत पर परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। फैजान को शनिवार रात सुपुर्द ए खाक किया गया।
यह भी पढ़ें

भाई के अवशेष थैली में देखे तो छलक पड़े आंसू, मां को यह कहकर वापस भेजा की लंबा चलेगा इलाज

बस का परिचालक अभी भी लापता

हादसे में सबसे पहले बस चालक खांजीपीर गौसिया कॉलोनी निवासी मोहमद सईद की मौत की खबर आई थी। बस का परिचालक कालू अब भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया गया कि कालू दिव्यांग था।
यह भी पढ़ें

जयपुर टैंकर हादसे में उदयपुर की बस बन गई थी आग

का गोला, सवार थे 34 यात्री; उस बस को लेकर सामने आई ये सच्चाई

कालू कहां और किस स्थिति में है, किसी को पता नहीं। खलासी कालू 6 माह पहले ही काम पर लगा था। वह चित्तौडग़ढ़ का रहने वाला है और मोबाइल भी नहीं रखता है।

यह था पूरा घटनाक्रम

जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की घटना में जले वाहनों में उदयपुर की बस भी थी। लेकसिटी ट्रावेल्स कपनी की बस में 32 यात्री के अलावा चालक-परिचालक सवार थे। इनमें से 8 जने झुलस गए थे।
चालक के बाद फैजान नामक युवक की भी मौत हो गई। बस गुरुवार रात 9 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार अलसुबह करीब 6 बजे हादसा हो गया। बस पूरी तरह जल गई।

# में अब तक

Jaipur Tanker Blast: कंटेनर में यूपी के ‘लालू’ की हो गई जीवित अंत्येष्टि, बरामद हुआ कंकाल

Jaipur Tanker Blast Update: जयपुर में रोंगटे खड़े करने वाले हादसे में गोविंद की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, सदमे में पूरा गांव

Bhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल

जयपुर गैस टैंकर हादसे की पूरे देश में चर्चा, आग का ‘गोला’ बन गए लोग; घटनास्थल पर दिखा ऐसा भयावह मंजर

जयपुर टैंकर ब्लास्ट के शव लेकर जा रही एंबुलेंस और कार में टक्कर, कार चालक ने निकाल ली एम्बुलेंस की चाबी, जानिए पूरा मामला

Jaipur Tanker Blast: ‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’

जयपुर गैस टैंकर हादसा: बस चालक के बाद उदयपुर के एक और युवक की मौत, कंडक्टर का 2 दिन बाद भी पता नहीं

Jaipur Tanker Blast: क्यों न दोषी अफसरों को सजा दें, हाईकोर्ट ने सरकार से उठाए गए कदमों की मांगी जानकारी

Jaipur Gas Tanker Blast: भाई के अवशेष थैली में देखे तो छलक पड़े आंसू, मां को यह कहकर वापस भेजा की लंबा चलेगा इलाज

Jaipur Tanker Blast: कार में सो रहे थे 3 युवक, 2 भाग गए, एक कार को स्टार्ट करने लगा तो घिर गया ‘आग’ में

संबंधित विषय:

Hindi News / Udaipur / जयपुर गैस टैंकर हादसा: बस चालक के बाद उदयपुर के एक और युवक की मौत, कंडक्टर का 2 दिन बाद भी पता नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.