ब्रीडिंग से बढे़गा कुनबा
भविष्य में लॉयन सफारी में सम्राट एवं सुनयना का परिवार बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही कुछ और लॉयन यहां लाए जाएंगे। इनके लिए यहां दस केज बनाए गए हैं, ताकि लॉयन की आबादी बढ़ने पर उनके लिए यहां पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो। बता दें कि इसी साल फरवरी माह में केंद्रीय जन्तुआलय प्राधिकरण ने लॉयन सफारी के लिए जूनागढ़ से दो लॉयन ( नर व मादा का एक जोड़ा) उदयपुर लाने की मंजूरी दी थी।दिवाली पर इस थीम पर सजेगा जयपुर का बाजार, 7 दिन तक रहेगा जगमग
रोमांचित करेगा रेंगते जीवों का संसार
दूसरी ओर बायो पार्क में बन रहे रेप्टाइल हाउस में पर्यटकों को विदेशी (एग्जोटिक) एवं दुर्लभ देशी प्रजातियों के सर्प व कछुए देखने को मिलेंगे। एक करोड़ 90 लाख की लागत से रेप्टाइल हाउस बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही यहां एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अन्य चिड़ियाघरों से सरिसृप प्राणी लाए जाएंगे।विदेशी और दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेंगी
नए प्रस्तावों के अनुसार किंग कोबरा (इंडियन), ट्रावेंकोर टोर्टोइज (इंडियन), रसेल्स वाइपर (इंडियन), रॉयल स्नेक (इंडियन), इंडियन रॉक पायथॉन, बॉल पायथॉन (हाइब्रिड, एग्जोटिक), ग्रीन लुगआना (एग्जोटिक), रेड लुगआना (एग्जोटिक), अर्जेंटाइन ब्लैक एंड व्हाइट टेगू (एग्जोटिक), गालापेगोस टोर्टोइज (एग्जोटिक) प्रजातियों के सरिसृप लाए जाएंगे।लॉयन सफारी, रेप्टाइल हाउस और रेस्क्यू सेंटर तीनों का उद्घाटन
लॉयन सफारी, रेप्टाइल हाउस और रेस्क्यू सेंटर तीनों का उद्घाटन एक साथ होना है। जल्द ही इसे लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे। कार्य की प्रगति जांच कर कार्यक्रम तय किया जाएगा।– एसआरवी मूर्थि, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर